शाहजहांपुर(उत्तरप्रदेश):भाजपा से राज्यसभा सांसद के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया एकाउंट संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुवायां क्षेत्र के गांव रौतांपुर कलां निवासी मुनीश तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि पिछले सप्ताह वह भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार के आवास पर जानसुवाई के दौरान बैठा था इसी दौरान उसने फेसबुक एकाउंट तहलका न्यूज हमेशा सच के नाम की आईडी पर राज्यसभा सांसद के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट देखी। पोस्ट में काफी अनर्गल, अशोभनीय, और भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए काफी झूठी और मनगढ़ंत बाते लिखी गई थीं। जिसे पढ़ने के बाद उनके पास तमाम फोन आने शुरू हो गई जिससे वह काफी परेशान हो गए। उन्होंने बताया की उक्त आईडी पर पहले भी कई बार राज्यसभा सांसद के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने उक्त आईडी संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट-सुभाष सिंह


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock