मेरठ। एन.ए.एस. इंटर कॉलेज,मेरठ के सभागार में विगत वर्षों में विद्यालय में कार्यरत रहे उन वरिष्ठ शिक्षक साथियों- जो वर्तमान में अन्यत्र उच्च पदस्थ हैं – के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक परिसंवाद का आयोजन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसी सम्मान समारोह के दौरान डॉ. रोशन लाल द्वारा लिखित प्रेरक प्रसंगों पर आधारित पुस्तक शब्दों में संदेशका विमोचन किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक साथियों में डॉ.जयशंकर आत्रेय, डॉ. उमेश चंद त्यागी, डॉ. राजेश मोहन शर्मा, डॉ.दीपक कदम, डॉ.रोशन लाल, डॉ.अनिल कुमार, श्री मुकेश सिंह उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने पधारे हुए शिक्षक साथियों का स्वागत-सत्कार किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों का संक्षिप्त परिचय वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक श्री दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया। श्री अजीत कुमार चौधरी ने शिक्षक साथियों को नवरत्न की उपाधि से संबोधित किया। शिक्षक नेता श्री चरन सिंह ने काव्यात्मक पंक्तियों के माध्यम से अपने वरिष्ठों को भाव-सुमन समर्पित किए। श्री पुष्पेन्द्र कुमार ने प्रत्येक वरिष्ठ साथी के व्यक्तित्व को गंभीरतापूर्वक रेखांकित किया। श्रीमती पंकज गुप्ता, प्रवीण कुमार बंसल, अश्वनी कुमार, संतोष कुमार, डॉ. लीना रस्तोगी, डॉ.दीपक तोमर, विशांत तेवतिया डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश शुक्ल ने सम्मानित साथियों के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डाला। सम्मानित होने वाले शिक्षक साथियों से सर्वप्रथम श्री मुकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में इस विद्यालय की तुलना मां से की।

श्री रोशनलाल जी ने सम्मान देने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. अनिल कुमार ने पूज्य नानकचंद जी को भाव सुमन अर्पित करते हुए एन एस इंटर कालेज के प्रति अपनी अनन्यता व्यक्त की। डॉ. दीपक कदम अपने समय के इस कालेज के साथियों को विनम्रता पूर्वक याद किया। डॉ. राजेश मोहन शर्मा ने अनेक पुरातन संस्मरणों के माध्यम से अतीत को याद किया। डॉ. उमेश चंद त्यागी ने कर्मभूमि को जन्मभूमि से भी महत्वपूर्ण बताया इसके प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. जयशंकर आत्रेय ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण मानते हुए पुराने संस्मरणों को साझा किया और यह भी बताया कि प्रत्येक शिक्षक को अपने विषय में महारत हासिल होनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार शर्मा ने सम्मानित होने वाले वरिष्ठ शिक्षक साथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप-प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार ध्यानी ने किया।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock