थाना बलुआ, जनपद चंदौली
बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल से ड्राइवर साढ़े आठ लाख का माल गायब हो गया। राइस मिल मालिक के द्वारा पता करने पर फर्म के मालिक द्वारा 20 दिन बाद माल न पहुचने पर शिवदयाल साहू द्वारा बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सोनहुला गांव में प्रधानपति शिवदयाल साहू राइस मिल चलाते है। जो क्षेत्रीय किसानों से राशन लेकर फर्म को बेचते है। शिवदयाल साहू ने बताया कि हमने 12 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट व गाड़ी स्वामी से फोन पर बात कर 320 कुंतल गेंहू लोड करके फार्म के बाहर गाड़ी खड़ा करा दिया। वाहन स्वामी दिनेश कुमार ग्राम बागरहा पोस्ट जगतपुर जिला औरंगाबाद का निवासी है। हमारे पास अक्षत फूड के स्वामी का फोन आया कि उसी गाड़ी को गणपति इंटर प्राइजेज बिशनगढ़ धनबाद भेज देना। हमने ट्रांसपोर्टर से बात कर गाड़ी लोड करा दिया। हमने अपने नाम से बिल काटकर ड्राइवर को दे दिया। रात में सर्वर डाउन होने के कारण गेट पास नही मिल पा रहा है। रात्रि में ड्राइवर बिना कागजी कार्यवाई पूर्ण किये राशन सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया। 12 से 15 अक्टूबर को गाड़ी नही पहुंची तो हम लोग ट्रांसपोर्टर से लेकर मालिक के घर भी गये। किन्तु वह मोबाइल बन्द कर दिया है। ट्रांसपोर्टर व गाड़ी स्वामी की मिली भगत से राशन को बेच दिया गया है। लगातार 20 दिनों तक दौड़ने के बाद राइस मिल मालिक द्वारा बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
रिपोर्ट आनन्द कुमार
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.