सरदारपुर , राहुल सिंह चौहान
संदला, सलवा – राजोद विद्युत मंडल अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह चल रहा है ना कोई ग्रामीणों की सुनने वाला ना देखने वाला और ना कुछ कहने वाला गांव संदला सलवा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता अब जाए तो कहां जाए गांव संदला सलावा वह आसपास के क्षेत्र में विद्युत मंडल राजोद द्वारा दिन और रात में कई बार लाइट बंद कर दी जाती है जो घंटों बंद रहती है रात को जब ग्रामीण क्षेत्रों की लाइट बंद होती है तो कोई उसे चालू करने वाला नहीं रहता है जब लाइनमैन को फोन लगाया जाता है तो रात को लाइनमैन फोन उठाते ही नहीं है जिससे लाइट घंटो बंद रहती है जब आपरेटर की नींद खुलती है तो लाइट चालू कर दी जाती है नहीं तो लाइट बंद ही रहती विद्युत मंडल में रात को ऑपरेटर को फोन लगाने पर नॉट रीचेबल आता है इससे गांव संदला सलवा व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की लाइट घंटों बंद पड़ी रहती है ऐसे में रात को ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व जीव जंतु का खतरा बना रहता है इस बारे में जब ग्रीट सुपरवाइजर एस के शाक्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लाइनमैन की ड्यूटी नियम से 8 घंटे ही रहती हैं
लाइनमैन दिन भर काम करता है तो थक जाता है और रात को फोन नहीं उठाते हैं अगर इस तरह से रात में लाइट बंद रहती है और कोई फोन नहीं उठाते हैं और रात में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो जाती हैं तो इसका जवाब दार कौन रहेगा
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.