धार जिले की सरदारपुर तहसील के राजोद थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही पानी की मोटर छोरियों को लेकर धार पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में पानी मोटर चोरी के आरोपी को पतरासी कर गिरफ्तारी के लिए लगातार थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था
जिसके दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं एसडीओपी सरदारपुर राम सिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कछावा द्वारा थाने से उप निरीक्षक विक्रम देवड़ा ,सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह डामोर, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, आरक्षक रोहित, आरक्षक मोहित सेन, आरक्षक कैलाश, आरक्षक भंवर को आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई थी
जिसे दिनांक 15 /02 /2023 को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटर चोरी करने की नियत से गोंदी खेड़ा फाटा बसलई रोड तरफ एक छोटा हाथी वाहन से घूम रहे हैं उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी गई
जिसमें एक छोटा हाथी वाहन सहित 04 आरोपी भेरु पिता गट्टू डामर जाति भील निवासी गोदीखेडा़ चारण, सुरेश पिता गोविंद ताहेड जाति भील निवासी साजलिया बरमंडल व कुलदीप पिता राधेश्याम दुबे जाति नायक ठाकुर निवासी खटवाडी़ लिम्बोदा पर हालमुकाम फरकोदा देपालपुर, इंदौर व बाल अपचारी को अभिरक्षा मै लेकर मोटर चोरी के बारे में हिकमत अमली से पूछताछ की गई
पूछताछ में आरोपियो द्वारा थाना राजोद के अपराध क्रमांक 55/2023 धारा 457,380 भादवि अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 379 भादवि में चोरी हुई पानी की मोटरो को चोरी करना कबूल किया गया
जिसमें आरोपियों के द्वारा चोरी की गई कुल 17 पानी की मोटर जिसकी कीमत लगभग 1,68,500 रुपए एवं एक छोटा हाथी वाहन जो घटना में प्रयुक्त किया गया था जिसकी कीमत लगभग 1,30,000 रूपए का जप्त किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में राजोद थाना प्रभारी रोहित कच्छावा , उप निरीक्षक विक्रम सिंह देवड़ा , प्रधान आरक्षक माधव सिंह वसुनिया ,सउनि प्रताप सिंह डामोर , आरक्षक रोहित नागर , आरक्षक मोहित सेन , आरक्षक कैलाश आर भवर व सायबर सेल से आरक्षक प्रशांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.