जिला ब्यूरो ,राहुल सिंह चौहान

राजोद , पुलिस द्वारा आरोपी शुभम, सुनिल, जीवन के कब्जे से 20 कट्टी लहसून की बरामद कुल कीमती 95000 रुपये जप्त की गयी फरियादी परमानंद पिता शंकरलाल मारु निवासी बरमण्डल के द्वारा दिनांक 06.9.2023 को थाना राजोद पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से 20 कट्टी लहसून की चोरी होने के संबंध में अपराध क्रमांक 410 / 2023 धारा 457.380 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कराया गया था सम्पत्ती संबंधी अपराधों में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीतसिंह बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर श्रीमान आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना राजोद पर कल दिनांक 11.09.2023 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि शुभम पाटीदार, सुनिल कुमावत जीवन कुमावत घटना की रात को बरखेडा रोड पर बैठ कर परमानंद मारु की लहसून चोरी होने के संबंध में आपस में बात चीत कर रहे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल रवाना होकर उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़कर थाना पर लाये जिनसे संबंधित अपराध के बारे में सघनता से पूछताछ करते बताया कि शुभम पिता दशरथ पाटीदार निवासी बरमण्डल द्वारा अपने दोस्त सुनिल कुमावत पिता मोहनलाल कुमावत निवासी मोयाखेडा व जीवन पिता बगदीराम कुमावत निवासी खुटपला को फोन से तलब कर मोके पर बुलाया व योजना बनाकर शुभम पाटीदार के मकान का ताला तोडकर अपने घर में रखी परमानंद मारु की 20 कट्टी लहसून चुरा कर ले गये जिसे घर के कोठे में छुपाकर रखी थी इनकी निशादेही पर 20 कट्टी लहसून कीमती 95000 रुपये की बरमाद की गयी

उक्ति में अवलोकनकर्ता रोहित खावा, उनि विक्रम सिंह देवडा प्र. आर. 644 मंगल सिंह मेडा आर. 1043 मोहित सेन, आर. 281 दीपक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock