धार जिले के राजगढ़ में आज दिनांक 05/02/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक घाट में पलट गया है जिस पर मय फोर्स ग्राम गुंदी रेला इंदौर अहमदाबाद रोड मछलियां घाट पर पलटा हुआ पड़ा था जहां देखा तो तिरपाल बंधा हुआ ट्रक MP 09 GF 8026 पलटा हुआ मिला ट्रक की तिरपाल खोलकर देखा तो ट्रक के अंदर सफेद खेलों के नीचे बियर की पेटियां भरी हुई मिली आसपास चालक की तलाश की तो कोई नहीं मिला मौके पर किसी के द्वारा उक्त शराब के परिवहन के संबंध में परमिट व लाइसेंस पेश किया जो ट्रक क्रमांक MP 09 GF 8026 के चालक के द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस का परमिट के अवैध शराब के परिवहन करना पाया गया
मौके पर ट्रक क्रमांक MP 09 GF 8026 मैं से कुल 104 पेटी माउणटस 6.000 सुपर स्ट्रांग कंपनी की बियर किमत ( 2.49600 – रूपए ) प्लास्टिक के दाने से भरी कुल 130 बोरिया कीमत करीब 100000 रूपए व अशोक लीलैंड कंपनी का सफेद ओपन बाडी ट्रक MP 09 GF 8026 किमत करीब 100.0000 ( दस लाख रुपए ) कुल मश्रुका 13.49.600 रुपए समक्ष पचान विधीवत जप्त किया गया व आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

सम्पूर्ण कारवाही में राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पवार .ऊनि रमेशचंद्र डामोर . चौकी प्रभारी तिरला सउनि रविन्द्र चौधरी .प्र आरक्षक विपिन .आर गौरसिंह . जितेंद्र .गजराज . देवेन्द्र व चंदर का सराहनीय योगदान रहा

धार से राहुल सिंह चौहान


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock