मुंबई बनाम चेन्नई के बीच बहुत ही धमाकेदार मुकाबला खेला गया जहां चेन्नई की टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेती है मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में भारी बदलाव किए जोफ्रा आर्चर को बाहर किया जिन से काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही थी और मुंबई का टॉप ऑर्डर फिर से फेल होता हुआ दिखाई दिया उन्हें सजी हुई शुरुआत मिली परंतु जो उनका मिडिल ऑर्डर है उन्होंने बहुत निराश किया और उनके बड़े नाम टीम डेविड तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव कैमरन ग्रीन तीनों फेल रहे जिस वजह से मुंबई इंडियंस को बढ़िया तरीके से फिनिश नहीं मिल पाया | चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शिकंजा कस के रखा जिससे मुंबई के बल्लेबाज हमेशा दबाव में रहे दीपक चहर पहले ही ओवर में चोटिल हो गए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई चेन्नई के स्पिनरों ने मुंबई के बल्लेबाजों को मौका ही नहीं दिया तुषार ने रोहित शर्मा का विकेट चटकाया ईशान किशन खराब शॉट के कारण आउट हुए मुंबई के बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी बहुत दिखी और उन्होंने महंगी कीमत पर जिन खिलाड़ियों को लिया था उन्होंने निराश किया टीम डेविड ने संभालने की कोशिश की आखिरी के ओवर में कुछ बड़े शॉट भी लगाए पर मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 159 का स्कोर और ही लगा पाई चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट जडेजा ने लिए 20 रन देकर | 28 रन देकर दो विकेट सैंटनर ने लिए जो कि उस टीम के लिए काफी बेहतर था तुषार ने भी 31 रन देकर दो विकेट लिया |
चेन्नई के बल्लेबाजों ने लगाई मुंबई की क्लास
मुंबई के गेंदबाज ने पहले ही और मैं चेन्नई का पहला विकेट गिरा दिया परंतु उन्हें क्या पता था कि चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर रहाने आ रहे हैं जिन से ऐसी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी रहाणे उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे | ऋतुराज ने शुरुआत में संभली हुई पारी की शुरुआत की मैच रहाने ने एकतरफा कर दिया चेन्नई फिर आराम से मैच जीत गई यहां पर इंपैक्ट पारी रहाने ने खेली थी इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला शिवम दुबे ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर 28 रन बनाए अंबाती रायडू ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की | मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बहुत निराश किया उनकी तरफ से कोई खास गेंदबाजी नहीं कर पाया जैसन ने पहले ही और में विकेट निकाले थे उनके बाद कोई भी गेंदबाज कुछ प्रभाव नहीं डाल पाया और उन्हें एक प्रॉपर गेंदबाज की कमी खल रही है जिस वजह से वह किसी भी टीम को कोई खास परेशानी नहीं कर पा रहे तो मुंबई को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है |
मोइन अली, बेन स्टोक्स की कमी चेन्नई को नहीं खली
चेन्नई बनाम मुंबई के मुकाबले में स्टॉक्स और अली को आराम देने का फैसला लिया गया चेन्नई के फैंस आस लगा रहे थे कि मोइन और बेन के ना होने से चेन्नई की परफॉर्मेंस में कुछ कमी देखने को मिल सकती है परंतु चेन्नई की जर्सी में कोई ना कोई जादू जरूर है कि जो भी इस जर्सी को पहनता है उसकी परफॉर्मेंस कुछ अलग लेवल तक हो जाती है तो ऐसा ही हमने देखा इस मैच में रहाणे की तरफ से बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली जिसने मैच का रुख एक तरफ पलट दिया चेन्नई के लिए स्पिन का जिम्मा जडेजा और सैंटनर ने उठाया और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाई रहाणे और ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई के लिए यह बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव खबर है कि उनकी टीम में जो भी खिलाड़ी आता है वह अच्छा परफॉर्म करता है यह मैच जीतकर चेन्नई की टीम अब चौथे नंबर पर आ गई है और चेन्नई के लिए काफी ज्यादा परेशानी नहीं है परंतु मुंबई इंडियंस के लिए परेशानी और ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.