जन भारत TV,रघुनाथपुर(सिवान),अंशु कुमार,

सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि में गुप्त सूचना का आधार पर थाने के पतार गांव में रघुनाथपुर दरौली मुख्य सड़क पर एक मारुति सुजीकी वाहन सहित अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगो को थाना प्रभारी मोहमद तनवीर आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामदी के साथ गिरफ्तार किया। जिनमे ऐट पीएम 180 एम एल की 720 पीस 15 कार्टून से बरामद किया गया। जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सोहनपुर से लाई जा रही है। जिसको स्थानिय रघुनाथपुर पुलिस को रात्रि में भनक लगते ही गिरफ्तारी के लिए पतार बाजार में जाल बिछाई गई। जिसके तहत एक मारुति सुजीकी कार सहित दो लोगो अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति दोनों देवरिया जनपद के सोहनपुर निवासी बताया जा रहा है।उधर पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त पर शराब के धंधेबाज तक पहुचने की प्रयास कर रही है। जिसके लिए बुधवार की रात्रि से छापेमारी जारी है।इस मामले में थाना प्रभारी मोहमद तनवीर आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि उत्तर प्रदेश के तरफ से थानाक्षेत्र में अंग्रेजी शराब की सप्लाई के लिए एक वाहन से रघुनाथपुर में आ रहे है।जिसको लेकर वाहन गश्त दल पतार में लगाई गई जिनमे अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।साथ मे दो लोगो को एक वाहन भी पकड़ी गई है।उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोगो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock