नई दिल्ली। पीएनबी ने मैसेज एवं विज्ञापन के जरिए अपने सभी खाताधारकों को नोटिस भेज दिया है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार पीएनबी के सभी खाताधरकों को 12 दिसंबर तक यह कार्य करना अनिवार्य हो गया है। यदि वह इस कार्य को नहीं करते हैं तो सभी खाताधारकों का बैंक के साथ लेनदेन खत्म हो सकता है। इस नियम को लेकर बैंक ने सभी ग्राहकों को सूचित कर दिया है। अत: ग्राहकों को जल्द से जल्द यह काम अनिवार्य हो गया है। आख़िर क्या है यह काम हम आपको बताते हैं।
क्या करना होगा खाताधारकों को?
पीएनबी के अनुसार 20 और 21 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कार्य के तहत जानकारी उपलब्ध करवाई थी। पीएनबी ने इस सूचना के तहत ग्राहकों को अवगत करवाया था कि, उन ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवानी है जिन्हे सूचित किया गया है। साथ ही नोटिफिकेशन अखबारों पर भी जारी कर दिया गया था।
किन ग्राहकों को करवानी होगी केवाईसी अपडेट?
बैंक ने कहा था कि, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य हो गाय है अगर आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेट 30 सितंबर 2022 तक ड्यू था तो आपको पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। उन सभी ग्राहको को जिनका केवाईसी अपडेट नहीं है उन्हे आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत 12 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट करवाना होगा वर्ना बैंक के साथ उन ग्राहकों का सभी प्रकार का लेन देन बंद हो जाएगा।
हम आपको बता दें कि, केवाईसी अपडेट को लेकर बैंक ने उन सभी ग्राहकों जिनका केवाईसी ड्यू था अवगत करवा दिया है। अपने सोशल मीडिया मैसेजेस एवं अन्य माध्यमों के तहत सभी ग्राहकों को सूचित कर दिया गया है। यदि वह केवाईसी अपडेट नहीं करवाते तो यह उनकी स्वयं की गलती होगी अन्यथा उनका बैंक के साथ सभी प्रकार का लेनदेन बंद कर दिया जाएगा।
“फरहान उद्देन शिद्धिकी”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.