जन भारत TV,गोला(रामगढ़),सुजीत सिन्हा,
गोला प्रखण्ड क्षेत्र के मगनपुर पंचायत, हुप्पू पंचायत एवं बंदा पंचायत के आजसू पार्टी महिला मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष सचिव का चयन किया गया। इसके तहत मगनपुर पंचायत से रीना देवी अध्यक्ष, सचिव मालती देवी । हुप्पु पंचायत से रीना देवी अध्यक्ष सचिव खुशबू देवी तथा
बंदा पंचायत से वीना देवी अध्यक्ष सचिव नीलू देवी का चयन किया गया। गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व रामगढ़ विधान सभा प्रभारी सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार गोला प्रखंड के 21 पंचायतों में आजसू पार्टी महिला मोर्चा का पंचायत समितियों का गठन किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित हुए गोला प्रखंड प्रमुख गीता देवी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती कुमारी एवं बंदा के पंचायात समिति सदस्य तिजोबाला देवी के नेतृत्व में बैठक कर महिला कार्यकर्ताओं को आजसू पार्टी महिला मोर्चा पंचायत कमिटी का पुनर्गठन एवं विस्तार किया गया। मौके पर देवेंद्र कुमार, मुकेश महतो, युवा नेता रणधीर बसरिया, मगनपुर पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो,राजेश महतो सहित आजसू पार्टी के सैकड़ों महिला/पुरुष उपस्थित थे ।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.