गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रंगोली बनाकर भगवान राम के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एक सौ इक्यावन घी के दीपक जलाए गए । डायरेक्ट अमित कुमार व प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने सभी को इस अवसर हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। तथा भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा रामायण की चौपाइयों का गायन किया गया। स्कूल एम डी अमित कुमार ने सभी को 22 जनवरी को अपने घर व प्रतिष्ठानों में पांच दीपक जलाने का प्रण भी कराया। नोबल परिवार की ओर से निकट की कॉलोनी के शिव मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया। तथा लोगों को राम नाम की पट्टिकाए भी पहनाई गई।आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.