जन भारत TV, सवाई माधोपुर, नईम अख्तर,
सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में गुरूवार को इस वर्ष आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त, 2022 के सफल आयोजन हेतु बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर में किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त 2022 को किया जाएगा। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा के राजीनामा योग्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत लंबित प्रकरणों में से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण होने पर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम होगी, जिससे न केवल पक्षकारान अपितु अदालत के कीमती समय की भी बचत की जा सकती है। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण करने पर भी बैठक में चर्चा में की गई।
साथ ही श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त, 2022 में अधिकाधिक प्रकरणों को रैफर कर उनका निस्तारण करने की अपील की।
इस दौरान श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टाटा ए.आई.जी. इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द ओरिएंटल इंश्योरेंस कं. लिमिटेड, आई.सी.आई.सी.आई लोबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कं. लिमिटेड, एच.डी.एफ.सी. एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कं. लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कं. लिमिटेड, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कं. लिमिटेड तथा राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम के पैनल अधिवक्तागण राजेंद्र अग्रवाल, घनश्याम जाट, राधामोहन शर्मा, शरद यादव, गोविंद दीक्षित, राकेश तिवारी, अब्दुल वहाब, तथा प्रार्थी/क्लेमेंट अधिवक्तागण की ओर से गिर्राज गुर्जर, विनोद कुमार शर्मा, शरद यादव, सी.पी. श्रीवास्तव, घनश्याम जाट उपस्थित रहे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock