जिला ब्यूरो राहुल सिंह चौहान
बदनावर , जायसवाल परिवार द्वारा ग्राम बोराली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन यजमान अनुप जायसवाल सहपत्नि आरती जायसवाल द्वारा भगवान का पुजन पाठ कर पितृों का तर्पण किया कथा आयोजक विष्णुलाल जायसवाल द्वारा आरती उतारी गई कथा सुनाते हुए कथा वाचक परम पूज्य पंडित मयंक शर्मा ने बताया कि परमात्मा को प्राप्त करना उम्र या अनुभव का विषय नहीं है, बालभक्त ध्रुव जी महाराज ने नारद जी को गुरु बना कर बाल्यावस्था में ही भगवान को प्राप्त कर लिया प्रह्लाद जी ने भी बाल अवस्था में ही भगवान को प्रसन्न कर लिया पंडित शर्मा ने बताया की आज भी इस आधुनिक युग में हर जगह हिरण्यकश्यपु की ही भांति बागवान की भक्ति में बाधा पहुंचाने के प्रयत्न हो रहे है, स्कूलों में बच्चों को सनातनी चिह्न रखने से रोका जाता है, तिलक शिखा रखने से रोका जाता है किंतु संसार को याद रखना चाहिए की जब जब प्रह्लाद को भगवान की भक्ति से रोकने के लिए कोई हिरण्यकश्यप बनेगा, तब तब वो नारायण हरि नरसिंह अवतार ले कर भक्त की रक्षा करने को पधारते हैइसलिए माता पिता को चाहिए की बच्चो को स्कूल में दाखिला दिलवाने के पहले यह भी सुनिश्चित करे कि कही वो संस्थान आपके बच्चो को सनातन धर्म से विमुख करने का प्रयास तो नहीं कर राहा इसी प्रकार जड़ भरत का चरित्र, इंद्र के द्वारा वृत्तासुर का वध एवं गजेंद्रमोक्ष की अनुपम कथाओं का विस्तृत वर्णन किया गया पंडित शर्मा ने बताया की शरीर एक दिन चला जाएगा उसके पहले ही अपने परलोक को सुधारने का साधन प्राणी को कर लेना चाहिए श्राद्ध पक्ष की भागवत कथा में स्वर्गीय बाबुलाल जायसवाल पिता जी व स्वर्गीय मंजुबाला जायसवाल कि स्मृति में पप्पू जायसवाल एवं शिव जायसवाल द्वारा लक्ष्मी गौ शाला को 5100 दान दिया


Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.