सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र मे शिवराज सरकार की मनमानी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा सुदूर सडक के कार्य प्रारंभ करने की द्योषणा के बावजूद कार्य प्रारंभ नही होने, जनता के हित मे आवश्यक सुदूर सडक सहित अन्य कार्यो की स्वीकृती प्रदान नही करने के विरोध मे विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में जारी क्रमिक धरने प्रदर्शन के छटे दिन लाबरिया, वाकड, कालीखमाड, बालोदा, चैकीरूण्डा, ईमलीपाडा आदि ग्रामो के ग्रामीणों ने धरना स्थल जनपद कार्यालय के नजदीक स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में पहुचकर समर्थन दिया ग्रामीणजन अत्यंत आवश्यक नवीन सुदूर सडक के कार्य स्वीकृत करने की मांग करते हुए हाथो मे तख्तियाॅ लेकर बैठे थे जिसमे ग्राम पंचायत लाबरिया मे सरदारपुर-बदनावर मार्ग से वाकड-कालीखमाड, लाबरिया मे शंकर मंदिर से नहर तक, बालोदा मे हथकलिया से भेरूजी मंदिर तक सुदूर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृती की मांग कर रहे है साथ ही ग्राम बीडपाडा से चोकीरूण्डा एवं ग्राम रूणी से ईमलीपाडा तक वर्ष 2021 से स्वीकृत सुदूर सडक का कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई
इस दौरान सरदारपुर ब्लाॅक अध्यक्ष रतनलाल पडियार, महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू, जिला महासचिव विरसन भगत, बालोदा सरपंच तुलसाबाई, सिन्दुरिया सरपंच दिनेश गिरवाल, लक्ष्मण चैयल, दिनेश चैधरी, जनपद सदस्य सुनील डावर एवं नवीन डावर, भरत देवडा, सुरज सिंदडा, मंगलीबाई, सुन्दरबाई, कलाबाई, राजुबाई, शांताबाई, पुनीबाई, सौरमबाई, जशोदा चैहान, धापु वसुनिया, अनिता कटारे, माया डामर, आशा पसाया, पुनाबाई पसाया, दरियाबाई, सुश्माबाई, ममता बनिया, केकडिया डामोर, बाबुलाल औसारी, वेस्ता वसुनिया, प्रकाश सिंगार, भवरसिंह वसुनिया, शिवा वास्केल, नन्दराम मेडा, दिनेश मुनिया, रमेश डामर, रामचन्द्र वसुनिया, बबलु औसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
यह जानकारी विधायक कार्यालय से धीरज पाटीदार ने दी
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.