सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर क्षेत्र के गांव लेड़गांव में एक बंगाली झोलाछाप फर्जी डॉक्टर के यहां स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर की टीम ने मारा छापा पूरा मामला यह है कि गांव में बंगाली डॉक्टर उज्जवल भारती जो अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के बीएचएमएस की डिग्री के आधार पर जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था जिसकी शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा जिसमें कई प्रकार की एक्सपायरी और पशुओं की दवाइयां जिस की उपयोगिता इंसानों पर करता था
मई 2017 की एक्सपायरी दवाई के साथ कई टेबलेट भी बरामद की है वही क्लीनिक के साथ साथ पूरा मेडिकल स्टोर भी एक्सपायरी का बंगाली ने खोल रखा था
वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गांव में दो बंगाली डॉक्टर ने क्लीनिक खोल रखे हैं वही दूसरा बंगाली डॉक्टर उत्तम मंडल जो स्वास्थ्य विभाग की टीम की आने की जानकारी लगते ही क्लीनिक बंद करके अंदर छुप गया था टीम के द्वारा बाहर से आवाज लगाने पर भी बाहर नहीं निकला
सरदारपुर क्षेत्र में हर गांव में झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों ने निजी मकान बनाकर क्लीनिक खोल रखे है वंही एक्सपायरी दवाइयों और वेटरनरी दवाइयों का बच्चों पर उपयोग करते हैं और भोली-भाली जनता से मोटी रकम लेते हैं

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. अनिल पाटीदार, बी संजय सिंगार, सोहन पाटीदार और अमित वर्मा ने उक्त कार्यवाही की जांच के लिए प्रतिवेदन तैयार किया


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock