धार से राहुल सिंह चौहान

बदनावर , आर ई एस विभाग में हुए भ्रश्टाचार के विरोध में जनपद पंचायत परिसर में तीसरे दिन अनषन जारी रहा। भ्रश्टाचार के विरोध में अनषन पर बैठे जिला पंचायत सदस्य अषोक डावर, निर्देष सोनगरा व दिगविजयसिंह चुंडावत के सर्मथन में रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिषोर पाटीदार ने कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुॅच कर अनषनकारियों का समर्थन किया अनषन स्थल पर कांग्रेस के वरिश्ठ नेता बालमुकुंदसिंह गौतम, जिला संगठन मंत्री मधुकर हिरोडकर, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, सुनील सांखला, पीथमपुर नगर अध्यक्ष जगदीष सेन, पार्शद विनोद चैहान, आंनद करोले, रमेष मिश्रा, अरविंद ओझा हरतेषसिंह, रणजीत रघुवंषी, हिरामणीसिंह, ष्याम रघुवंषी, नरेन्द्रसिंह, गजानंद पथुरिया, दिलीप थुरुर, जितेन्द्र गौड, गुंजय चैहान, मिथुन कनेल, श्री कृश्ण वर्मा, षाकिर खान, इषहाक मंसुरी, पवन जैन, निरंजनसिंह पंवार, देवपालसिंह जादव, महेष पाटीदार, कमलसिंह सिसौदिया, निर्भयसिंह, ईष्वरसिंह भाटबांमदा, जगदीष बना, राम सिर्वी, पप्पु सिर्वी, महिपालसिंह पंवार, वरदीचन्द माली सहीत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुॅचे कार्यकर्ताओं द्वारा आर ई एस अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी दोपहर 12 बजे के लगभग कलेक्टर के निर्देष पर एसडीएम मेघा पंवार अनषन स्थल पर पहुॅची। एसडीएम ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्टर से प्राप्त निर्देषोें की जानकारी देते हुए कहा कि दो दिन मे जांच दल का गठन किया जाएगा। तथा जिलास्तर से जांच समिति गठित होगी जो 136 ग्रेवाल रोड की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिलास्तरीय जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर दोशी पर कार्रवाई करने का आष्वासन का देते हुए अनषन समाप्त करने को कहा
उपस्थित जिलाध्यक्ष कमलकिषोर पाटीदार, बालमुकुंदसिंह गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं के विचार विर्मष के पष्चात अनषन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम मेघा पंवार ने तीनों अनशनकारियों को ज्यसु पिला कर अनषन स्थगित कराया गया
अनशन स्थगित करने के पष्चात अनशन करने वाले तीनों कार्यकर्ताआंे का जिलाध्यक्ष कमलकिषोर पाटीदार, बालमुकुंदसिंह गौतम, मनोजसिंह गौतम,देवपालसि जादव सहीत कई सर्मथकों ने पुश्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेष पाटीदार ने दी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिषोर पाटीदार ने कहा कि बदनावर ब्लाॅक में 136 रोड में से कई रोड धरातल पर दिखायी नहीं दे रहे है ग्रेवाल रोड निर्माण में भ्रश्टचार करने वाले कर्मचारी, अधिकारी पर कानुनी कार्रवाई की जाए जनपद पंचायत बदनावर में प्रषासकीय समिति गठन की जाए इसमे लेटलतीफी करने वाले दोशी को हटाकर नई निुयुक्ति की जाए

जिला पंचायत पूर्व जिलाध्यक्ष मनोजसिंह गौतम ने कहा कि हमारे जिला पंचायत सदस्य कई दिनों से 136 ग्रेवाल रोड को लेकर मांग कर रहे थे कि इसमें काफी भ्रश्टचार हुआ है
बदनावर में पदस्थ अधिकारी एवं सता पक्ष के नेता एवं जनप्रतिनिधी काफी डरे हुए है। आर ई एस के विरुध जांच समिति गठन में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को षामिल किया जाए जल्दी से जांच की जाकर दोशी के विरुध कार्रवाई की जानी चाहिए


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock