सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर नगर के नजदीक गांव नरसिंह देवला में प्राचीन भगवान नरसिंह मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मेला आयोजित कर भंडारे का आयोजन किया गया वैसाख की बुद्ध पूर्णिमा पर सरदारपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं तीर्थ स्थल गांव नरसिंह देवला पहुंचकर भगवान नरसिंह के दर्शन लाभ लेने के साथ आशिर्वाद लिया श्रद्धालुओं ने मेले आयोजन का लाभ लिया इस अवसर पर स्वर्गीय पूनीबाई मोतीलाल राठौर गरोठिया परिवार राजगढ़ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया गरोठिया परिवार द्वारा विगत 25 से 30 वर्षों से वैशाख पूर्णिमा पर भंडारे का आयोजन करके धर्म लाभ ले रहे हैं। मन्दिर पुजारी संतोष मिश्रा ने बताया कि वर्ष के कार्तिक मास की पूर्णिमा एवं वैशाख की पूर्णिमा पर मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता आ रहा है इस दौरान मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र प्रदेश के भक्तजन शामिल होकर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं पुजारी मिश्रा ने बताया कि यहां विगत सन् 2008 से राम नाम व हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन धून 24 घंटे ( रात दिन) भक्तों द्वारा होती चली आ रही है जो यह भगवान नरसिंह के प्रति आस्था उपलब्धि के प्रतीक हैं

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.