नई दिल्ली। चीन में कोरोना के तांडव के बाद महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार हर पल सतर्कता के साथ नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज सरकार ने फैसला लिया कि चीन हांगकांग जापान दक्षिण कोरिया सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाली प्रत्येक यात्री को 1 जनवरी से नेगेटिव पॉवर टेस्ट रिपोर्ट को देना जरूरी होगा। यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले यह सुविधा पोर्टल पर आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव को भी रिपोर्ट अपलोड करना जरूरी होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में भारत के अंदर कोरोना के 268 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ने से स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं और अगले डेढ़ महा को बहुत ही महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
यूपी में विपक्षी पार्टियां नहीं स्वीकार कर रही कांग्रेस का न्योता!
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भले ही विभिन्न प्रदेशों में विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल हुआ हो लेकिन ऐसा लगता है कि यूपी में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को तवज्जो देने के मूड में नहीं है। पहली रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार किया था। आप खबर मिल रही है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बना ली है। दिल्ली में विश्राम पर चल रही राहुल की यात्रा 3 जनवरी से एक बार फिर से शुरू होनी है। हालांकि कांग्रेस तमाम विपक्षी दलों बसपा सपा और रालोद को अपनी यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी चुकी है लेकिन मायावती जयंत चौधरी के बाद अब अखिलेश यादव ने भी इस यात्रा से किनारा कर लिया है।
पिछले कई चुनाव के परिणाम वैसे भी यह बताने के लिए काफी है की किसी भी दल द्वारा कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद उसे कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे उसे नुकसान ही उठाना पड़ा। यही कारण है कि एक-एक करके यूपी में सभी विपक्षी दलों ने राहुल की यात्रा में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान में हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या
पाकिस्तान के सिंध और उस शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की एक 40 साल की हिंदू विधवा महिला की बेरहमी से हत्या की गई। महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्थान काट दिए गए। उसके शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी। महिला 4 बच्चों की मां बताई जा रही है। पाकिस्तान में इससे पहले भी सिंध में 1 अट्ठारह वर्ष हिंदू महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को सड़कों पर फेंक दिया गया था
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.