मेरठ। यूनिजिफ द्वारा महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन *राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह* में देशभर के शिक्षकों ने सम्मलित होकर शिक्षा क्रांति की आवाज को बुलंद किया। ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में 21वीं सदी के कौशल, उद्यमिता व शिक्षा के विषयों पर गहन मंथन हुआ। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से 200 से अधिक शिक्षाविदों के साथ साथ पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के परिवार से उनके पोते भी शामिल हुए।

सभीवक्ताओं ने टीचर, पैरेंट्स एंड बच्चों के बीच संवाद की कमी को प्रमुखता से रखा। सामूहिक प्रयासों से बच्चों की जिज्ञासा शांत करने पर जोर दिया। दिल्ली एनसीआर के भव्य कार्यक्रमों में से एक इस कार्यक्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक के शिक्षाविद ने यूनिजिफ के प्रयासों से एक मंच पर इकट्ठा होकर शिक्षा क्रांति की आवाज को बुलंद किया तथा ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में 21वीं सदी के कौशल, उद्यमिता व शिक्षा के विषयों पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री के विजन – कौशल से कुशल भारत को गति प्रदान करने के लिए चर्चा की।
विशेष बात यह है कि पूरे कार्यक्रम की कवरेज को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा जो सभी शिक्षाविदों और कार्यक्रम के आयोजकों के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में , सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी एडवोकेट रोहित पांडे एवं उपाध्यक्ष अमित कुमार मेरठ सीबीएसई सहोदया शामिल हुए। शोभित यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रंजीत सिंह, ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ पंकज कुमार मिश्रा, एवं यूनिजिफ की फाउंडर चेयरपर्सन डॉ रचना भीमराजका आदि मौजूद रहे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.