मुस्तफिजुर की कातिलाना गेंदबाजी,चेन्नई की बैंगलोर पे जोरदार जीत:जी हां आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंद डाला।टॉस जीता RCB ने और पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया।RCB ने जबरदस्त शुरुआत की और कप्तान डुप्लेसिस ने पावरप्ले में जबरदस्त हीटिंग की ।लेकिन डुप्लेसिस के आउट होने के बाद RCB की गाड़ी पटरी से उतर गई और उसके एक के बाद एक विकेट गिरने लगे।लगा कि स्कोर 150 भी नहीं पहुंच सकेगा।ऐसे में अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला।दोनो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पे 95 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 173 रन तक पहुंचा डाला।173 रनों का स्कोर चेन्नई में एक बहुत अच्छा स्कोर था।RCB की ओर से अनुज रावत ने सर्वाधिक 48 रन बनाये।अनुज रावत के अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38,कप्तान डुप्लेसिस ने 35 और विराट कोहली ने 21 और कैमरून ग्रीन ने 18 रनों का योगदान दिया।रजत पाटीदार और मैक्सवेल दोनो फ्लॉप रहें और दोनों डक आउट हुऐं।चेन्नई की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लियें।इसके अलावा 1 विकेट दीपक चहर को भी मिला।

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने ताबड़तोड़ शुरुआत की।चेन्नई के ओपनर रचिन रविन्द्रा ने RCB के गेंदबाजों की हवा निकाल दी।चेन्नई ने 174 रनों के लक्ष्य को आसानी से 8 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट होकर हासिल कर लिया।चेन्नई की ओर से रचिन रविन्द्रा ने सर्वाधिक ताबड़तोड़ 37 रन बनायें।रचिन ने 37 रन केवल 15 गेंदो में बनाये।रचिन के अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 34,रहाणे ने 27,जडेजा ने नाबाद 25,डेरी मिशेल ने 22 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाये।बैंगलोर की ओर से कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिये,इसके अलावा यश दयाल और कर्ण शर्मा को भी एक एक विकेट मिलें।मुस्तफिजुर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला

चेपक पे जारी रहा RCB के हार का सिलसिला:

RCB की चेन्नई के चेपक में CSK के विरुद्ध ये लगातार 9वीं हार है।RCB 2008 के बाद चेपक में CSK को आज तक नहीं हरा सकी है।मैच की शुरुआत से हीं सबकी नजरें किंग विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पे थी।एक तरफ विराट कोहली के लिये ये मैच कुछ खास नहीं रहा तो वहीं दूसरी तरफ धोनी को बेशक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग से 3 शिकार किये।ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की शानदार शुरुआत हुई जहां उनकी टीम ने RCB को जोड़दार पटखनी दी।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock