जन भारत TV,रजरप्पा(रामगढ़),सुजीत सिन्हा,
भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में सुमार रखने वाला झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले में रजरप्पा मंदिर स्थित माँ छिन्नमस्ता दरबार एवं माँ मंदिर तंत्र सिद्धि को लेकर कामाख्या मंदिर के बाद रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्ता देवी सिद्ध पीठ स्थल का स्थान आता है। यही कारण है कि कार्तिक अमावस्या में देशभर से तांत्रिक और साधक जुटेंगे और साधना में लीन होकर माँ छिन्नमस्ता मंदिर रजरप्पा पहुँचते हैं। सालभर में यही वह कार्तिक अमावस्या की रात्रि है, जब माँ छिन्नमस्ता का दरबार भक्तों के लिए रातभर खुला रहता है। देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल माँ छिन्नमस्ता मंदिर में काली पूजा के मौके पर यहाँ का दिन जितना सुहाना होता है, रात उतनी ही रहस्यमयी लगती है। रजरप्पा मंदिर क्षेत्र प्रकृति की अनुपम गोद में बसा है जहाँ दामोदर / भैरवी का पवित्र संगम स्थल है एवं खूबसूरत रात में घने जंगलों, पहाड़ों और कल कल करती नदी की धारा वही दामोदर और भैरवी नदी की कलरव ध्वनि दैवीय शक्ति का एहसास कराती है। मंदिर प्रक्षेत्र में रातभर भजन कीर्तन और हवन कुंडों में दहकती आग की लपटों की आलौकिक शक्ति देखने को मिलती हैं। कई साधक गुप्त रुप से साधना के लिए जंगलों में लीन रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या को माँ छिन्नमस्ता की पावन धरती पर साधना और सिद्धि के लिए दिव्य शक्ति मिलती है। कार्तिक अमावस्या के रात्रि दक्षिणेश्वर माँ काली मंदिर में देश प्रदेश के विभिन्न तांत्रिक पहुँचते हैं और अपनी मनोकामना के लिए यंत्र मंत्र तंत्र एवं सिद्धि की प्राप्ति में तल्लीन रहते हैं। यहाँ सच्चे मन से साधना करने से माता का दिव्य रुप का दर्शन भी आसानी से हो सकता है और यहाँ साधकों को त्वरित शक्ति की प्राप्ति होती है। यहाँ कई साधक और तांत्रिक खुले आसमान के नीचे तो कई पहुँचे हुए तांत्रिक श्मशान भूमि और घने जंगलों में गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए साधना करते हैं।
◆दक्षिणेश्वर काली पूजा में रात भर खुला रहता हैं छिन्नमस्ता मंदिर
काली पूजा के दिन अमावस्या की रात मंदिर परिसर के 13 हवन कुंडों के अलावे विभिन्न जगहों में मंत्रोच्चारण, हवन, जाप और पाठ के साथ तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्त करेंगे. इस दिन रात भर भक्तों द्वारा माँ छिन्नमस्ता देवी की पूजा-अर्चना की जायेगी। मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का भी आयोजन होगा, जिसमें लोगों के बीच महाप्रसाद और भोग का वितरण किया जायेगा। काली पूजा को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है।
कार्तिक अमावस्या की साधना और पूजा से दूर होती परेशानी।
माँ छिन्नमस्ता मंदिर के पुजारी असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, सुबोध पंडा ने बताया कि कार्तिक अमावस्या की साधना और पूजा से सभी विघ्न बाधाएं दूर होने के अलावा ना सिर्फ धन संपत्ति की प्राप्ति होती है अपने जीवन में होने वाली रोग, शोक, बुरी शक्ति और शत्रु का दमन भी होता है। सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है वहीं तंत्र मंत्र सिद्धि करने वालों के लिए यह रात शक्ति प्रदान करती है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि रंग रोगन का काम समाप्त होने के बाद फूलों से माँ के मंदिर को सजाकर अंतिम रूप दिया जाएगा। इस कार्य के लिए कोलकाता समेत कई अन्य राज्यों के कारीगर अपना हुनर दिखाएंगे। अमावस्या के दिन माता रानी के मंदिर को फ़ूलों से सजाकर भव्य रूप दिया जाएगा।
◆छिन्नमस्ता मंदिर को सजाने में खर्च हो रहे लगभग 10 लाख रुपये
कार्तिक अमावस्या को विशेष ध्यान देते हुए माँ छिन्नमस्ता मंदिर को सजाने के लिए पंडा समाज लगभग 10 लाख रुपए से अधिक खर्च कर रहा है। इस दिन माँ छिन्नमस्ता के दर्शन व पूजन करने रजरप्पा आनेवाले श्रद्धालुओं को माता का मंदिर का भव्य रूप में दर्शन हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गया है। काली पूजा को लेकर माँ भगवती के मुख्य मंदिर के अलावा मंदिर प्रक्षेत्र के अन्य मंदिरों का रंग रोगन किया जा रहा है। इसके बाद जब रंग रोगन का काम पूरा हो जाएगा तो अमावस्या से पहले फूलों से मातारानी के मंदिर को सजाया जाएगा। मंदिर परिसर को भव्य तरीके से रंग बिरंगी चकाचौंध विद्युत की रोशनी से जगमग होगा और फूलों की सज्जा की गई है। श्रद्धालुओं को बेहतर ढंग से पूजा-अर्चना के लिए दामोदर और भैरवी की नदी के किनारे भी बिजली की व्यवस्था विशेष रूप से होगी। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके रातभर बड़ी संख्या में झारखंड ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, यूपी एमपी छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु यहां पहुँचकर माँ की आराधना करते हैं।
अमावस्या काली पूजा को रात भर खुला रहेगा मंदिर का द्वार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा :थाना प्रभारी
कार्तिक अमावस्या मां काली की पूजा को लेकर रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के पूर्वी छोर एवं पश्चिमी छोर पर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहेंगे किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए जगह जगह पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे इस बाबत रजरप्पा थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी तथा स्थानीय मंदिर न्यास समिति एवं स्वयंसेवी महिला संस्था के सदस्यों को भी जगह-जगह पर तैनात किया जाएगा इसके साथ पुलिस बल जवान भी होंगे वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी तथा मंदिर क्षेत्र में किसी भी तरह का चार पहिया वाहन ले जाना वर्जित होगा ।मंदिर से 1 किलोमीटर दूरी पर चार पहिया वाहन खड़े रहेंगे गोला थाना क्षेत्र एवं रजरप्पा थाना क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा अर्चना कर सके इसके लिए पुलिस प्रशासन के लोग हर संभव श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करेंगे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.