मेरठ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल की गौरैया संरक्षण की प्रयासों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। पूर्व डीजीपी ने कल अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने आवास में 50 घोसले लगा रखे हैं जिनमें गोरैया में अंडे देने शुरू कर दिए हैं आवास में 100 से अधिक गौरैया हैं उन्होंने आगे लिखा था कि मैं गोरैया के लिए हमेशा बाजरा काकूनो चावल के टुकड़े खिलाता हूं गर्मी आ गई है इसलिए घरों में चिड़ियों के लिए पानी रखना ना भूलें #houseparrow

उनका यह ट्वीट आज सुबह 10:00 बजे तक 314 की बार देखा जा चुका था जबकि करीब 9000 लोगों ने लाइक करते हुए 1249 बार रिट्वीट किया जा चुका था। आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपना कमेंट करते हुए लिखा है बहुत खूब आपका यह प्रयास हर किसी को प्रेरित करेगा। पूर्व डीजीपी बृजलाल राज्यसभा के सांसद होने के साथ-साथ 4 बार राष्ट्रपति अवॉर्डी रहे हैं। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की चेयरमैन भी रह चुके हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.