सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

विधायक ने ग्रामीणो के साथ प्रारंभ किया क्रमिक धरना आंदोलन, कार्य स्वीकृत एवं स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने की मांग

सरदारपुर ,विधानसभा क्षेत्र में विभीन्न स्वीकृत कार्य आज दिनांक तक पूरे नही हुएं है और कुछ कार्य प्रारंभ तो हुए लेकिन आज तक वे पूरे नही हुए है दूसरी और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजजी चैहान बड़े-बड़े वादे कर रहें मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के किसान, सरपंचो और ग्रामीण जनता से वादा खिलाफी की है स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने एवं प्रारंभ हुए कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर हम सब ने और कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि प्रतिदिन क्षेत्र के विभ्ीन्न गांवो के किसानों के साथ 11 बजे से 1 बजे तक क्रमीक धरना करेंगे उक्त बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शुरू किए क्रमिक धरना आंदोलन के दौरान कही विधायक ग्रेवाल ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानो के खेत तक सडक बनाने का काम सुदूर सडक, पुलिया, गौशाला के जो पूर्व में स्वीकृत कार्य व अधूरे सुदूर सडक के कार्य, पुल पुलिया एवं गौशाला के कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ करने के लिये मेरे द्वारा 12 अप्रैल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर, 17 अप्रैल को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग धार एवं 21 अप्रैल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार को पत्राचार के माध्यम से सुचित किया था 10 दिवस के अंदर स्वीकृृत कार्य प्रारंभ नही हुआ तो ग्रामीण जनता के साथ आंदोलन करेंगे लेकिन आज तक ग्रामीण जनता के कार्यो की कोई सुनवाई नही हुई। कुछ दिनों बाद वर्षाकाल आरंभ हो जाएगा ऐसे में क्षेत्र की जनता को एक बार फिर परेशान होना पड़ेगा
विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कार्य जो नहीं हुए प्रारंभ –
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिमायची से लिमडीखेडा, बिडपाडा से चैकिरूण्डा,
रूणी से इमलीपाडा, सरदारपुर बालोदा मार्ग से आनन्दखेडी तक सुदूर सडक निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत पटोलिया के जालमपुरा नाले पर पुलिया, खरजुनी एवं हनुमंत्या साजोद मे स्लेब कल्वर्ट निर्माण कार्य, माछलिया मे तीन पुलिया, ग्राम पंचायत टाण्डाखेडा दसई के सेमलखेडी में भुरीया माल वाले नाले पर पुलिया निर्माण तथा ग्राम पंचायत अमझेरा, रूणी, मिण्डा, हत्यापुरा, नरसिंहदेवला मे गौशाला निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृती होने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नही किये गये है

अपूर्ण कार्य जो नहीं हुए पूर्ण –
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया की मुख्यमंत्री वादे करके भुल जाते है लेकिन जनता सब याद रखती है सरदारपुर विधानसभा के ग्राम कचनारिया के प्रधानमंत्री रोड से नवापाडा तक, जोलाना के रघुनाथपुरा से बरमखेडी तक, रिंगनोद के तलईपुरिया से मालपुरीया तक, सुल्तानपुर के नयापुरा से सेमलीपुरा तक, तिरला से चुनारपाडा तक, टोडीपाडा से बाण्डी तक बदनावर सरदारपुर रोड से टिमचखेडा गौशाला तक, हनुमंत्या साजोद से मवडीपाडा तक,
चैटियाबालोद मे हिरा मल्ला के घर से निहालपुरा तक, मानगढ में प्रधानमंत्री रोड से नई आबादी तक, भरावदा से रालामण्डल तक, भैरूजी प्रधानमंत्री रोड से बिडपाडा प्रधानमंत्री रोड तक, सोनगढ से भानगढ रोड तक, सगवाल नलावदा रोड से खांकेडी तक,
राजोद के नवापाडा रोड से तीनपिपली रोड तक, देवगढ रोड से केशुराम पटेल के खेत से नहर तक, बरमखेडी के मूख बधिर आश्रम से रघुनाथपुरा डाबी तक, रिंगनोद मे ग्रीड से खेडा तक
तथा बडवेली के आंगनवाडी से सरदारपुर- बदनावर मार्ग तक कार्य आज दिनांक तक अपूर्ण है जिससे ग्रामीण जनता परेशान है

विधायक ग्रेवाल ने कहा कि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने घोषणा की थी कि हर पंचायत को 25 लाख रूपये मिलेंगे उस स्थान पर चयन पहले किया जावेगा और जिससे कम से कम 10 किसानो को फायदा भी मिलेगा और निर्माण एजेन्सी पंचायत ही रहेगी नये कार्य स्वीकृत करना तो दुर कई बार प्रमुख सचिव, कलेक्टर, जिला पंचयत, जनपद पंचायत, कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी धार, को पत्राचार करने बाद भी आज तक सुदूर सडक, स्लेब कलर्वट, गौशाला, कार्य को कोई स्वीकृती प्रदान नही की गई है और नही किसी प्रकार के नये कार्य स्वीकृत किये है प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानो, सरपंचो और ग्रामीण जनता के साथ वादा खिलाफी कि है कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र लोहार के द्वारा किया गया, एवं संबोधन रघुनन्दन शर्मा, रतनलाल पडियार, मोहन मुकाती,, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, गायत्री पुरोहित, मैना मारू मयाराम मेडा, संजय जायसवाल, रामचंद्र पटेल, शैलेन्द्र चैहान, दिनेश चैधरी, रमेश जैन द्वारा किया गया,

इस दौरान अर्पित ग्रेवाल, कैलाश भुरिया, धन्नालाल किर, प्रभुलाल जाट, केकडिया डामोर, नवीन डावर, भैरूलाल निनामा, कन्हैयालाल परमार, जितेन्द्र सिंगार, तुलसीबाई, रिजु मोहनिया, दरियावसिंह, जगदीश डाबे, मांगीलाल गाजी, नरसिंह हामड, मानालाल पटेल, जगदीश पाटीदार, आत्माराम सिंगार, बाबुसिंह, अंसार खान, बलराम यादव, सुरज सिंदडा, अर्जुन गेहलोत, अर्जुन मोहनिया, त्रिलोकसिंह पडियार, प्रभुलाल सिंगार, रामचंद्र डामर, लखन परमार, शांतिलाल, पुरालाल चैधरी, कोदर पटेल, रडु भुरिया, कैलाश वसुनिया, भारत सेन, हरि भायल, राकेश मौलवा, सरदार डामर, करणसिंह, धर्मेन्द्र राठौर, शंकरलाल सोलंकी, राकेश चरपोटा, जीवन धाकड, नीरज कटारे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी विधायक कार्यालय से धीरज पाटीदार ने दी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock