मेरठ। राशन की दुकानों पर आज ताला लटका हुआ है क्योंकि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे भारत के राशन डीलर 7 फरवरी से 9 फरवरी तक 72 घंटे के काम रोको आंदोलन पर हैं। मेरठ में भी इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। संगठन द्वारा हड़ताल की पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद मेरठ के जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश जारी कर वितरण कार्य सुचारू रूप से जारी रखने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि राशन दुकानदारों के कमीशन बढ़ाने अथवा मानदेय की मांग को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन काफी समय से आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में तीन दिवसीय है देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। शाम 4:00 बजे तक के आंकड़े बताते हैं की शामली जनपद कासगंज आदि में मशीनें पूर्ण रूप से बंद रही जबकि मेरठ, बुलंदशहर, एटा आदि जनपदों में वितरण कार्य 2% तक ही पहुंच सका।
संगठन की मांग है कि कोटेदारों का कमीशन बढ़ाया जाए या फिर ₹30000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए, दुकानदारों का ₹5000000 का बीमा कराया जाए, 2001 से अब तक की बकायों का भुगतान किया जाए तथा वितरण कार्य ऑनलाइन होने के कारण वितरण रजिस्टर एवं वितरण प्रमाण पत्र के नाम पर होने वाले कोटेदारों के शोषण को रोकने के लिए उक्त व्यवस्था को समाप्त करना प्रमुख मांग हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.