अग्निपथ के खिलाफ बिहार के में उभरा आक्रोश शनिवार को भी जारी है.. बिहार बंद के बीच शनिवार को एक बार फिर से रेलवे खाना बनाया गया. पटना के मसौढ़ी में तरेगना स्टेशन परिसर में आग के हवाले कर दिया. स्टेशन परिसर में आग लगने के साथ ही पार्किंग में लगी हुई कई गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया. करीब एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी गई. प्रदर्शन को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. उपद्रवियों को रोकने और हिंसा पर काबू करने के लिए पटना डीएम और एसपी ने खुद मोर्चा संभाला. जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों मसौढ़ी पहुंचे और भीड़भाड़ को खदेड़ा. हालांकि 1 घंटे से ज्यादा समय तक भीड़ ने स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया. सूत्रों के अनुसार उद्यमियों और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई. हालांकि पुलिस की ओर से फायरिंग की पुष्टि नहीं की गई. अग्नीपथ योजना के खिलाफ पूरे बिहार में पिछले 3 दिनों से युवाओं. बेरोजगारों हिंशक विरोध प्रदर्शन जारी है शुक्रवार को राज्य के कई शहरों में एक कदम से ज्यादा ट्रेनों में आग लगा दी गई. वहीं शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे दानापुर सोनपुर समस्तीपुर धनबाद और दीनदयाल रेल मंडल रेल परिचालन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. ना तो उपनगरीय पैसेंजर और एक्सप्रेस और ना ही लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो पाया है. इस बीच शनिवार को भारी सुरक्षा के दावों के बाद भी शराबियों ने एक बार फिर से रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया तरेगना स्टेशन को आग की लपटों में फूंक दिया…. जन भारत TV, शेखपुरा,तरुण कुमार…
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.