मेरठ –विधायक सोमेन्द्र तोमर की विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि अर्थात विधायक निधि योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत निर्मित किए गए शास्त्री नगर, एल- ब्लॉक, हापुड़ रोड़ पर शहीद गुर्जर धन कोतवाल स्मृति द्वार, बिजली बंबा बाईपास पर डा० केशव राव बलिराम हेडगेवार स्मृति द्वार, दिल्ली रोड़ शॉप्रिक्स मॉल पर माधवराव सदाशिव गोलवलकर स्मृति द्वार का बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने क्षेत्रवासियों के साथ नारियल तोड़ कर लोकार्पण किया। इसके बाद सोमेंद्र तोमर ने बिजली बंबा बाईपास पर ग्राम जुर्रानपुर में ग्राम प्रधान दारा सिंह के आवास पर जाने वाले सड़क के निर्माण कार्य का ग्रामवासियों के साथ उद्घाटन किया।

आपको बता दें कि विधायक सोमेन्द्र तोमर ने अपनी विधायक निधि वर्ष 2023-24 से विधानसभा के मुख्य स्थानों पर महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियो के नाम से 8 स्मृति द्वारों का निर्माण कराया है। इससे पूर्व भी विधायक निधि वर्ष 2022-23 से भी महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियो के नाम से 14 द्वारों का निर्माण कार्य कराया गया था।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, प्रधानाचार्य सुनील भड़ाना, ब्रजभूषण प्रधान, वार्ड नं० 8 लिसाड़ी पूर्व प्रत्याशी अमरीश चपराना, नरेन्द्र भड़ाना, महेन्द्र मेघानी, कृष्ण पाल, मनीष शर्मा, रोबिन भड़ाना, मुकेश, निर्वाचन रस्तोगी, महेंद्र मेघानी, कृष्ण पाल, डॉक्टर कविता भाटिया, वार्ड नं 11 पार्षद नरेश कश्यप, पूर्व पार्षद प्रत्याशी पति कमल जाटव, ग्राम प्रधान दारा सिंह, अमित भड़ाना, धीर सिंह भड़ाना, बिजेंद्र भड़ाना, तेजपाल भड़ाना, चरण सिंह आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock