जन भारत TV,धार,राहुल सिंह चौहान,
सुसारी मामला धार जिले के कुक्षी तहसील के अंतर्गत आने वाले सुसारी ग्राम का है जहां कुक्षी से डही मार्ग पर मंगलवार को दोपहर में 2 बजे सुसारी नाले में एक दूध का टैंकर पुलिया पार करते समय में गया मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया
साथ ही शोशल मिडिया पर किसी भी पुल पुलिया पर पानी होने की दिशा में पुलिया पार न करने के लिए पोस्टर भी कई स्थानों पर लगाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुक्षी थाना अंतर्गत, कृष्णा दूध डेयरी का दूध टैंकर अपनी डेयरी में जा रहा था पुल पर पानी का वेग अधिक होने के बावजूद लोगों ने हिदायत दी लेकिन ड्राइवर नहीं मानते हुए आखिर पानी में गाड़ी निकालने की वजह से पुलिया के नीचे पलटी खाकर डूब गया गनीमत यह रही कि टैंकर का चालक तैरकर बाहर आकर बच गया
बताया जा रहा है कि यह निजी दूध डेयरी में टैंकर था अभी पता नहीं चल पाया है कि खाली है या भरा हुआ है सुसारी में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है सुसारी ग्राम पंचायत के पास बन पुलिया पर ऊपर से पानी निकल रहा था इसी दौरान हादसा हुआ
जानकारी मे आपको बता दें कि यह टैंकर डेली दूध लेकर जाता है परन्तु आज जब पुल के ऊपर से पानी निकल रहा था इसके बावजूद इसके डाइवर ने उफान के नाले में जबरन दूध का टैंकर निकालने की कोशिश की और तेज बहाव के कारण दूध डेयरी ने टैकर पानी के तेज बहाव में गाड़ी को बहाकर ले गया डाइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई वहीं पुलिस ने ड्राइवर ने खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर जबरन नाल को पार करने की कोशिश की जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया


Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.