धार – मध्य प्रेस पुरानी पेंशन बहाली महा संघ भोपाल के आव्हान पर मध्यप्रदेश के सभी कलेक्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
आज 30 अगस्त 22 को श्री दिलीप शर्मा प्रदेश सचिव एवं महिला जिला अध्यक्ष धार श्रीमतीं महजबी खान के द्वारा प्रेषित किया गया
ज्ञापन में शिक्षा ग्यारंटी शालाओ के गुरुजीयो उंनकी गुरुजी पद नियक्ति दिनांक से वरीयता प्रदान करने, 2006 में नियुक्त सविदा शिक्षको को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरीयता प्रदान करने, करोन्नति पर लगी रोक तत्काल वापस लेने, 1998 के राज्य शिक्षा सेवा वर्ग में सम्मलिय अध्यापकों को दूसरी करोन्नति प्रदान करना आदि सम्मिलित था ज्ञापन का वाचन दिलीप शर्मा ने किया आभार मेहजबी खान ने माना

इस अवसर पर श्री नारायण चोधरी, प्रमोद पाठक ,राधेशयम पवार,इसरार कुरेशी श्री मोहन लाल प्रजापत, राजू पडियार, श्री सुरेंद्र सिह चौहान, श्रीमान नसीम असरार धारवी, गणपत गनपत खेलवाल,प्रकाश मेहता,नोडिराम जाट रामचन्द्र खदेड़ा,श्रीमतीं साधना शर्मा,श्रीमतीं जीनत शेख, श्रीमती मनीषा चौहान आदि उपस्थित थे

धार राहुल सिंह चौहान


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock