धार से राहुल सिंह चौहान
धार , जिला धार के तिरला ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सतिपुरा में बी.सी. एम. डॉक्टर सुरेखा सिसोदिया के द्वारा आशा सुपरवाईजर एवम आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण hbnc ,एचबीएसी करने का प्रशिक्षण देने के साथ ही sncu से डिस्चार्ज बच्चो का संस्था आधारित व समुदाय आधारित फ़ॉलोअप करवाने की गम्भीरता के साथ कब कब संस्था व समुदाय में आशा को फॉलोअप करना है एवम आशा सुपरवाईजर की इसमे क्या भूमिका है पर विस्तृत से समझाया गया
AMB कार्यक्रम के अन्तर्गत आयरण की दवाओं की मात्रा उम्र के अनुसार अलग अलग आयुवर्ग की जानकारी देवे हुए आयरन सिरप व दवाओं की मांग किस तरह की जावेगी इसे परतेक आशा को समझाया गया जब तक कि प्रत्येक आशा सिख न गई हो ,साथ ही कार्यक्रम में महत्व के साथ रिपोर्टिग किस तरह की जान आ है विस्तृत से समझाया गया
3 हाय हाई रिस्क गर्भवती हाई रिस्क की देखभाल मातृ शिशु स्वास्थ्य सूचकांक पर विशेस फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.