अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में एक पैर में खिंचाव के बावजूद अद्भुत पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जीतने वाले मैक्सवेल ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच के हीरो बने | गुवाहाटी बारसापारा स्टेडियम में तीसरे T20 मुकाबले में मैक्सवेल ने फिर एक बार इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हारी हुई बाजी को पलट दिया और 104 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि 5 मैच की सीरीज में उनकी आशाएं जीवित रखी।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यहां औस की संभावना थी। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है जहां उन्होंने मुकेश की जगह आवेश खान को मौका दिया और भारतीय गेंदबाजी साधारण ही नजर आ रही थी। भारतीय बल्लेबाजों से काफी अपेक्षा थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी काफी बदलाव किए। भारत की टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए जायसवाल और गायकवाड तेज शुरुआत नहीं दे पाए और दूसरे ही ओवर में जायसवाल कैच थमा बैठे इस ओवर में ईशान किशन का भी विकेट गिरा जो कि भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका था इस सीरीज में ईशान किशन एक अच्छी लय मे नजर आ रहे थे पर सूर्य कुमार ने अच्छे हाथ आजमाएं और ऋतुराज के साथ अच्छी पार्टनरशिप लगाई।

सूर्यकुमार यादव के आउट होने से पहले गायकवाड 21 गेंद पर 21 रन पर खेल रहे थे, सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही उन्होंने अपनी खेल की रफ्तार को बढ़ाया और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी पूरा किया जहां उन्होंने 57 गेंद पर 123 रन बनाए और आखिरी ओवर में तीस रन ठोके। जहां उनके बल्लेबाजी से लग रहा था कि भारतीय टीम यह मुकाबले आसानी से जीत जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और उनके 6 ओवर में ही 70 बन गए जिससे भारतीय टीम पर दबाव बना शुरू हो गया ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे पर मैक्सवेल नाम की दीवार को भारतीय टीम तोड़ नहीं पाई और मैक्सवेल अकेले ही अपने टीम को जीताकर साबित किया क्यों वह T20 के महान बल्लेबाजों में से एक है और उन्होंने अपने T20 में चार शतक भी पूरे किए हैं।

मैक्सवेल की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया मैक्सवेल की इस पारी ने भारत के गायकवाड की शतकीय पारी की चमक को फीका कर दिया। जिन्होंने T20 में अपना पहला शतक जङा मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया वानखेड़े में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। मैक्सवेल ने एक पैर पर बल्लेबाजी करते हुए 201 रन की पारी खेली और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। 18 ओवर में भारत ने एक बड़ा मौका गवाया मैथ्यू वेड जब 5 रन पर थे तो कप्तान सूर्य ने उनका कैच छोड़ दिया इसके बाद 19वीं ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने वाइड गेंद की जिस पर ईशान ने अपील कर दी लेकिन ईशान का यह दावा भारत पर ही भारी पड़ गया तीसरे अंपायर ने जब टीवी रिप्ले पर देखा तो पता चला कि ईशान ने गेंद को स्टंप तक पहुंचने से पहले ही लपक लिया था जिसके बाद इस गेंद को नो बोल दिया गया और वेड ने छक्का जड़ दिया जो भारत पर बहुत भारी पड़ा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock