मंगल और राहु दोनों ही उग्र प्रवृति के और उठा पटक कराने वाले क्रूर एवं पाप ग्रह हैं गोचरवश जब भी मंगल और राहु एक साथ एक राशि में आ जाते हैं तो इन दोनों ग्रहों का योग एक बहुत नकारात्मक और उठा पटक कराने वाला योग होता है जिसे हम अंगारक योग भी कहते हैं।मंगल और राहु अलग अलग इतने हानिकारक नहीं होते पर इनका योग बहुत ज्यादा समस्याएं बढ़ाने वाला होता है ऐसे समय में प्राकृतिक,सामाजिक,व्यक्तिगत सभी स्तरों पर संघर्ष बढ़ता हैं जिसमे के प्राकृतिक आपदाएं,भूकंप,रोड एक्सीडेंट्स,अग्नि दुर्घटनाएं और आपसी लड़ाई झगडे बढ़ने जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं।
कल यानी 27 जून सोमवार को दिन – 03:39 मि. पर मंगल का मेष-राशि में प्रवेश हो जायेगा और राहु पहले से ही मेष राशि में चल रहा है अतः कल 27 जून को मंगल के मेष में प्रवेश करने पर राहु-मंगल की युति से अंगारक योग शुरु हो जायेगा और श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी दिन बुधवार को 10 अगस्त 2022 तक मंगल और राहु का ये मारक योग बना रहेगा इसलिए अगले डेढ़ महीने तक कई प्रकार से बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता होगी 27 जून से बनने वाले इस मंगल राहु के योग का सबसे पहला प्रभाव तो ये होगा के अधिकांश लोगों को गुस्सा बढ़ने और टेंशन होने की समस्या बढ़ेगी इसलिए कोशिश करें की अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें और नकारात्मक प्रभाव से बचें। इसके अलावा अनियंत्रित आंधी तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक उठा पटक और रोड एक्सीडेंट्स भी बढ़ेंगे इसलिए अगले डेढ़ महीने वाहन चलाने में बहुत सावधानी रखें। मंगल राहु का ये अंगारक योग अग्नि तत्व राशि मेष में बन रहा है इसलिए 27 जून के बाद गर्मी और उमस तो बढ़ेगी ही पर विशेष रूप से अग्नि दुर्घटनायें और इलेक्ट्रिसिटी से होने वाली दुर्घटनाएं ज्यादा सामने आएँगी। मंगल और राहु का योग सामाजिक विवादों को भी बढ़ाता है इसलिए सामाजिक स्तर पर भी वाद विवाद बढ़ेगा और राजनैतिक उठा पटक की स्थिति भी बनती दिखेगी इसलिए इस समय में सामाजिक स्तर पर भी सावधनी बरतने की आवश्यकता होगी।
पड़ेगा बारह राशियों पर प्रभाव –
मंगल राहु का ये योग मेष राशि में बन रहा है इसलिए मेष राशि के लोगों पर इसका विशेष प्रभाव रहेगा इसलिए मेष राशि के व्यक्ति अगले डेढ़ महीने अपने क्रोध पर विशेष नियंत्रण रखें विवादों से बचें स्वास्थ के प्रति सचेत रहें, विवादों को न बढ़ाएं।
अपनी राशि के अनुसार रखें ये विशेष सावधानी –
मेष राशि – गुस्से पर नियंत्रण रखें, नकारात्मक प्रभाव से बचें, स्वास्थ का ध्यान रखें।
वृष राशि – धन खर्च बढ़ेगा, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें।
मिथुन राशि – बड़े भाई बहनो से वाद विवाद करने से बचें।
कर्क राशि – कार्यालय में सीनियर्स से वाद विवाद ना करें,कैरियर संबंधित डिसीजन अभी ना लें
सिंह राशि – महत्वपूर्ण कार्यो और निर्णयों में सावधानी बरतें।
कन्या राशि – वाहन चलाने में सावधानी रखें चोट लगने की सम्भावना बन सकती है।
तुला राशि – वैवाहिक जीवन में वाद विवाद से बचें, बातों को इग्नोर करें।
वृश्चिक राशि – विरोधियों से सचेत रहें।
धनु राशि – संतान के साथ विवाद बढ़ सकते हैं आपसी बहस से बचें।
मकर राशि – गृहक्लेश और पारिवारिक विवाद से बचें।
कुम्भ राशि – छोटे भाई बहनो से विवाद ना करें।
मीन राशि – वाणी पर नियंत्रण रखें, आर्थिक लेनदन में सावधानी बरतें ।
राहु मंगल योग के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए… हनुमान चालीसा और संकट मोचन हनुमानाष्टक का रोज पाठ करें। ॐ अं अंगारकाय नमः का प्रतिदिन 108 बार जाप करें। शनिवार को साबुत काले उड़द दान करें, गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं।
आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।
संपर्क सूत्र – 09956629515
08318757871
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.