धार जिला ब्यूरो , राहुल सिंह चौहान

राजगढ़ , देश के मणिपुर एवं मध्यप्रदेश मे आदिवासियो पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध मे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे विश्व आदिवासी दिवस पर राजगढ नगर मे मैला मैदान से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड तक आदिवासी जन आक्रोश मशाल रैली निकालकर देश के राष्ट्रपति के नाम पर तहसीलदार सरदारपुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि देश के मणिपुर राज्य मे महिलाओ को निर्वस्त्र घुमाने एवं पीछे चल रही भीड बेटियो के शरीर को नोचती जा रही है वह एक अशोभनीय व हमारी समाज के लिए पीडादायक हैं। मणिपुर मे 3 मई 2023 से प्रारंभ हुआ हिंसा का दौर आज तक जारी है केन्द्र और मणिपुर दोनो ही स्थानो पर भाजपा की सरकार है मध्यप्रदेश आदिवासियो पर अत्याचार के मामले मे एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार एवं अत्याचार के मामले मे प्रथम स्थान पर है। हाल ही मे भाजपा विधायक के प्रतिनिधी द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का अमानवीय कृत्य किया गया नेमावर मे सुरेन्द्रसिंह द्वारा आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म कर युवती सहित उसके परिवार के 4 लोगो को 8 फीट गहरे गड्डे मे गाड दिया गया एवं सिवनी जिले मे भीड ने दो आदिवासी पुरूषो को पीट-पीटकर मार डाला गुना जिले मे रामप्यारी बाई को जमीन के लिए सरेआम जला दिया गया ऐसी कई घटनाएं मध्यप्रदेश मे निरंतर घटित हो रही है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया से मांग की गई है कि मध्यप्रदेश मे एक के बाद एक आदिवासियो पर बढ रहे अत्याचार पर संज्ञान लिया जाए मणिपुर मे विगत कई दिनो से नफरत की आग फैलाकर हिंसा निरंतर जारी है व हमारी आदिवासी महिला ओर बेटियो को निर्वस्त्र कर अत्याचार की घटना हो रही है उस पर रोक लगाकर दोषियो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही कर उन्है फांसी की सजा दी जाए मणिपुर के मुख्यमंत्री को उनके पद से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए हमारे देश के प्रधानमंत्री को निर्देशित कर आदिवासियो के साथ हो रहे अत्याचार पर शीघ्र संज्ञान ले, बलात्कार एवं दंगो की घटनाओ पर रोक लगाई जाए व मणिपुर मे शांति के प्रयास किए जाए ज्ञापन का वाचन जनपद सदस्य प्रतिनिधी सुनील डावर ने किया, इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, विरसन भगत, राजेन्द्र लोहार, पुष्पेंद्रसिंह राठौर, संजय जायसवाल, कैलाश भुरिया, रोहित कामदार, भानुप्रतापं सिंह, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, अर्जुन मोहनिया, निलेश सिंगार, राजेश गुण्डिया, भारत सिंगार, मांगीलाल डामर, बालुसिंह बारिया, अर्जुन गेहलोत, सुरेश डोडियार, भेरूलाल निनामा, पारस गुण्डिया, विकास खराडी, मोहन डावर, बाबु हटीला, दिनेश अमलियार, कैलाश भुरिया, बबलु डावर, प्रकाश परमार, मदन वसुनिया, गेन्दालाल मुनिया, गलिया रावत, बाबुलाल औसारी, अंकुर भईडिया आदि उपस्थित रहे वही आदिवासी दिवस पर सुबह 10 बजे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सरदारपुर मे टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

जिसमे सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान, संजय जायसवाल, रणछोड मेडा, भारतसिंह खराडी, बालुसिंह बारिया, नीरज कटारे, परवेज लोदी आदि उपस्थित रहे


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock