जयपुर यूथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लघु फिल्म मां बापू को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेते हुए डॉक्टर आरडी भाटी और मीनाक्षी परमार, नीरज शर्मा, बंटी मित्तल, विनोद शर्मा,काफी खुश नजर आएं। इस फिल्म में भाटी ने मुख्य भूमिका यानी बापू का किरदार निभाया।और फिल्म की निर्माता मीनाक्षी परमार ने मां का किरदार निभाया,वहीं नीरज शर्मा ने बेटे का किरदार निभाया। सभी कलाकारों ने बहुत हीं शानदार काम।किया। इस फिल्म फेस्टिवल को सफल बनाने में इस फेस्टिवल के फाउंडर रुस्तम बोरा और अभी सक्सेना ने अहम भूमिका निमाई। इस फिल्म फेस्टिवल में 78 फिल्में दिखाई गई जिसमें मा बापू को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जूरी मेंबर द्वारा दिया गया। फिल्म के निर्देशक बंटी मित्तल हैं जबकि राइटर पलक मित्तल हैं। इसके साथ हीं आर डी भाटी द्वारा निर्देशित फिल्म सेल्यूट की तैयारी जोरो पर है। जो जानू फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी। फिल्म की शूटिंग. बाड़मेर जैसलमेर. नागोर. में की जाएगी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.