बदनावर राहुल सिंह चौहान

बदनावर ,सम्मेलन से पूर्व स्थानीय नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया बड़ी चौपाटी से कुछ दूर स्थित करिश्मा पैलेस में भी कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था किंतु जिला कांग्रेस के नेताओं की समझाइश के बाद इसे निरस्त कर एक ही जगह रखा गया फिर भी इन नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए करिश्मा पैलेस से डेढ़ किमी दूर कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली निकाली और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए
वहां पार्टी पर्यवेक्षक को इन नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि चुनाव में पार्टी की जीत के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन पर समय रहते ध्यान दिया जाए इसमें अवगत कराया कि बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 3 ब्लॉक बदनावर कानवन एवं केसूर में करीब 40 दिन पूर्व बालमुकुंद सिंह गौतम ने एकतरफा ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की है इस बारे में आपत्ति करने पर आश्वस्त किया था कि कमलनाथ के कार्यक्रम के बाद नियुक्तियों को होल्ड पर रखा जाएगा किंतु अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है
स्थानीय नेताओं ने दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ के कार्यक्रमों का पूरा खर्च वहन कर उन्हें सफल बनाया किंतु व्यक्ति विशेष द्वारा ब्लॉक स्तर पर की गई नियुक्ति को लेकर कोई सामंजस्य नहीं बनाया गया है इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है तथा उनका वरिष्ठ नेताओं के प्रति विश्वास डगमगा गया है हमारी किसी नेता से कोई व्यक्तिगत द्वेष भावना नहीं है किंतु जिन लोगों को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है वे कभी सक्रिय नहीं रहे हैं केसूर के ब्लॉक अध्यक्ष वहां के निवासी भी नहीं है यह नियुक्ति नियम विरुद्ध की गई है

वरिष्ठ नेताओं द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने व संतुलन नहीं बनाने से चुनावी गणित प्रभावित हो सकता है जिससे पार्टी कमजोर होगी आज पार्टी को मजबूत बनाकर भाजपा के मंसूबों को तोड़ना प्राथमिकता है
ब्लॉक व मंडल सेक्टर की नियुक्ति में आदिवासी वर्ग का भी ध्यान नहीं रखा गया है हमारे ज्ञापन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इन नियुक्तियों को जल्दी ही निरस्त कर नया आदेश दिया जाए

रैली के बाद ज्ञापन देने के लिए गए नेताओं में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दावेदारों हरिनारायण सिंह, कमलसिंह पटेल, निरंजन सिंह पंवार, शरदसिंह सिसौदिया,अभिषेक टिंकू बना, मनीष बोकड़िया, सहीत कार्यकर्ता कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, चेतन सिंह राठौर, बलराम चौधरी,बबलु भाभर, विष्णु मरगला, साजिद खान, पंजी बन्ना, मुकेश होती, संदीप माहेश्वरी,अनुप जैन,प्रकाश निनामा,दिलीप निनामा,रत्न भाभर, संदीप डाबी, ब्रजेश चौधरी, सुशील निगम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनूप जायसवाल ने दी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock