कम संसाधन में बालकों ने बनाया प्रकाश यंत्र जिससे सूरज का असली आकार दिखता हैं और बुध व शुक्र पारगमन के साथ साथ सुर्य ग्रहण को लाइव देखा जा सकता हैं

आज एन ए एस इन्टर कॉलेज मेरठ के बालकों ने आज प्रकाश यंत्र विषय पर कई प्रयोग किए और प्रकाश परावर्तन और अपवर्तन को भी समझा विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा के निर्देशन में हर्षित, प्रथम, अनमोल व तुषार ने सभी के साथ सफल प्रयोग किया।इस प्रयोग में एक गेंद, फेविकोल, दर्पण का टुकड़ा, और बेस के लिए एक रिंग जिस पर गेंद को रखा जा सके और हा ये प्रयोग सुरज की किरणों और धूप के बिना नहीं किया जा सकता।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.