जन भारत TV,शेखपुरा,तरुण कुमार,
शेखपुरा शहर के महादेव नगर मुहल्ला निवासी महेश कुमार ने 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में 130 वां रैंक लाकर प्रोबेशन ऑफिसर बनने में सफलता अर्जित की है। गरीबी का दंश झेल कर जो सफलता इन्हें मिला है । वह दुसरे छात्रों के लिये प्रेरणादायी है।
महेश बचपन से ही गरीब परिवार से थे । पिता का निधन हो जाने के बाद अपनी मेहनत और लगन के बल वह ग्रुप डी की नौकरी हासिल की । भुवनेश्वर में पोस्टिंग होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और 66 वीं बीपीएससी क्रेक कर प्रोबेशन ऑफिसर बन कर मिशाल कायम कर दिया है।
महेश की इस सफलता पर पूरा परिवार और आसपास के लोगों में खुशी छाई है। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सुमन ने सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इनके भाई आज भी गिरिहिन्डा में फुटपाथ पर सब्जी विक्रेता हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.