सरदारपुर – तहसील अंतर्गत ग्राम लाबरिया से बरमण्डल, खुंटपला होते हुए चिराखान तक 16 कि.मी. डामरीकरण रोड अत्यंत क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीणो के साथ बरमण्डल मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव के नाम पर नायब तहसीलदार रवि शर्मा को ज्ञापन सौंपकर 01 माह मे अनुपुरक बजट मे शामिल कर रोड के नवीनीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। साथ ही लाबरिया गौशाला से माही बांध तक डामरीकरण रोड के नवीनीकरण की मांग को लेकर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया गया है कि लाबरिया से चिराखान तक क्षतिग्रस्त रोड की वजह से लगभग 02 वर्ष से 50 ग्राम के ग्रामीणो को प्रतिदिन आवागमन मे परेशानियो का सामना करना पडता है विगत वर्षो से वर्तमान तक इस 16 कि.मी. डामरीकरण रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसकी वजह से कई ग्रामीणो को अपनी जान गवाना पडी तो कई घायल हुए है। इस डामरीकरण रोड के नवीनीकरण की मांग कई समय से हो रही है जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा पूर्व मे भी लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त डामरीकरण रोड के नवीनीकरण हेतु आग्रह कर अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक उक्त रोड के नवीनीकरण हेतु कोई कार्यवाही नही की गई। अभी कुछ समय पहले पूर्व मे इसी रोड के हिस्से अंतर्गत ग्राम चिराखान से दसई तक क्षतिग्रस्त रोड का नवीनीकरण किया गया है फिर इस क्षेत्र के ग्रामीणो के साथ भेदभाव क्यो किया जा रहा है अगर रोड के नवीनीकरण की स्वीकृति एक माह के अन्दर प्रदान नही की जाती है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ लोकतांत्रिक तरीके से चरणबध्द आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। इस दौरान पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, सुरेन्द्रसिंह पटेल, छगन पाटीदार, बाबुलाल चौधरी, रामेश्वर पाटीदार, गोपाल घोडला, गोरधन मारू, शकर मेडा, पप्पालाल जाट, बद्रीलाल पाटीदार, बालमुकुन्द पाटीदार, ओमप्रकाश चन्देल, दिनेश चौधरी, धुलचंद श्रीकार, अंकित पाटीदार, जीवन पटेल, रामनारायण जाट, अनिल राठौड, प्रकाश भुरिया, सुनील डावर, गणपत गुजरिया, अमृत मारू, मुन्नालाल मारू, राहुल मारू, मनीष पंवार, कन्हैयालाल परमार, श्याम घोडला, तेजा गामड, जीवन धाकड, देसीराम धाकड, बबलु डावर, मगन परमार आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे
सरदारपुर राहुल सिंह चौहान
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.