आगरा नगर पंचायत पिनाहट से अध्यक्ष पद उम्मीदवार सपा प्रत्याशी के पक्ष में सपा जिला उपाध्यक्ष आगरा हरिओम शर्मा ने जनता के बीच में जाकर सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और और सपा सरकार में हुए कार्यों का वर्णन किया उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से हमारी सरकार ने मंगवाई से आम जनता को निजात दिलाई थी वहीं नगर पंचायत पिनाहट सपा प्रत्याशी सुमन देवी ने जनसंपर्क कर जनता की समस्याएं सुनी व महिलाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया सुमन देवी ने जनता के बीच जाकर लोगों को यह आश्वासन दिया मेरे चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष में नहीं पिनाहट की सारी जनता अध्यक्ष होगी मैं आपके बीच आपकी बहन आपकी बेटी बनकर कार्य करूंगी और जनता से अपील की भारी मतों से सपा प्रत्याशी को विजय बनाएं और 4 मई को साइकिल के निशान पर आकर बटन दबाएं सुमन देवी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी आभार व्यक्त किया और सुमन देवी ने कहा जो विश्वास समाजवादी पार्टी ने मुझ पर जताया है मैं उसका सम्मान करती हूं और जनता के बीच में रहकर सपा को विजई बनाने का काम करूंगी और भारी मतों से में पिनाहट सीट से जीत दर्ज करवाऊंगी उन्होंने यह भी कहा पिछले 15 वर्षों से पिनाहट सीट पर सपा का कबजा रहा है इस बार भी पिनाट सीट पर फिर से सपा का ही झंडा लहराएगा उन्होंने यह भी कहा सपा के कार्यकाल में यहां बुजुर्गों को पेंशन युवाओं को लैपटॉप और आम जनता को सुंदर सड़के वे हाईवे बनाने का काम सपा सरकार ने किया है पिनाहट की जनता हमेशा से ही सपा के साथ थी है और रहेगी यही एक कारण है हमारे साथ भारी जनसैलाब देखा जा रहा है क्योंकि यहां एक एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपना कार्य करता है और समाजवादी परंपरा को बढ़ावा देता है समाजवाद का दूसरा नाम ही समाजवादी पार्टी है उन्होंने यह भी कहा प्रदेश में जो सरकार है वह डबल इंजन की सरकार नहीं जुमलो की सरकार है यह हिंदुत्व का नारा देकर धीरे-धीरे हमारे देश परदेश को बेच रहे हैं सुमन देवी ने यह भी कहा प्रदेश सरकार सिर्फ फीता काटने का काम कर रही है धरातल पर कार्य तो सपा सरकार ने ही शुरू किया था आगरा में मेट्रो को कौन लेकर आया सपा सरकार आगरा का सौंदर्य करण किसने कराया सपा सरकार ने लंबे चौड़े हाईवे किसने बनवाए सपा सरकार ने हमारी सरकार विपक्ष में रहने के बाद भी कार्य करने में सक्षम है विकास का दूसरा नाम है सपा सरकार उन्होंने पिनाहट की जनता से अपील की 4 मई को भारी मतों से वोट देकर सपा को विजई बनाएं और जनता का धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट-दीपक चौधरी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock