गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद में होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। गुजरात को जहां, पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबल में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से मात दी।

पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटन्स अपने खिताब का बचाव करने उतरी है। गुजरात का अभी तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। लीग मैचों में गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते। वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात ने जीत के साथ की थी। गुजरात का घर में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं।

वहीं, मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी। एक समय मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर था। उसके बाद से टीम ने जीत की लय पकड़ी जो अभी तक बरकरार है। टीम ने घर में मैच जीते और घर के बाहर भी जाकर टीमों को हराया। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार खिताब जिताया है। उन्हें बड़े मैच में टीम से बेहतर प्रदर्शन निकलवाना आता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

बात करें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। टीम यहां चेज करना पसंद करती हैं। इस पर 200 का स्कोर आसानी से बन जाता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 का है। पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि क्वालीफायर-2 मुकाबले में बल्लेबाजों से ताबड़तोड़ रन निकलेंगे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock