समय बीतने पर शब्दों का भी अपभ्रंश हो जाता है और शब्दों के अर्थ भी बदल जाते हैं जैसे – “लोहरी” ही “लोहड़ी” के नाम से प्रसिद्ध हो गयी।
लोहरी का तात्पर्य,अर्थ है – “लो+हरी” अर्थात् हरी को स्वयं को देना या समर्पित हो जाना।
हे हरी ! हमने स्वयं को तुम्हें समर्पित कर दिया है अब तुम ही हमें संभालो हमारे सारे अहंं अर्थात् मैं-भाव एवं भेद-भाव तथा परार्थ-स्वार्थ,कुविचार-सुविचार सभी हर लो या हरण कर लो।
हे हरी ! अब तो हमने स्वयं को पूर्ण रूपेण आपके श्रीचरणों में समर्पित कर दिया है।
अब हम विलीन हो गये।अब आप ही करण-कारण हैं। “लोहरी” का त्योहार सूर्य-उतरायण के आगमन के पूर्व स्वयं के अस्तित्व के प्रति हमारे समर्पण का अवसर है।
“लोहरी” पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
।। सबका मंगल हो ।।

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.