भाजपा सरकार योजनाओं के नाम पर गरीबों को लुभा रही है धरातल पर कुछ नहीं , विधायक उमंग सिघार
धार से राहुल सिंह चौहान
धार जिले के गंधवानी ग्रामीण अंचलों में शासन की योजनाओं का लाभ गरीब आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा है किसानों को ना तो समय पर खाद मिला ना ही पर्याप्त बिजली सिंचाई के लिए किसानों को नहीं मिल पा रही है आज भी ग्रामीण अंचल के लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित है क्योंकि मध्यप्रदेश में ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिए योजनाओं की सैकड़ों घोषणा हो चुकी है किंतु धरातल पर योजनाएं कहीं नहीं है उक्त बात मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम केशवी मैं कहीं विधायक सिंघार ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में योजनाओं के लुभावने सपने दिखाकर लोगों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं किंतु जमीनी हकीकत मैं कुछ भी नहीं है विधायक उमंग सिंघार मैं ग्राम केशवी मैं 3 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत ग्रिड के स्थल का भी निरीक्षण किया वह बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही काम शुरू करने के लिए निर्देश दिया विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि विद्युत ग्रिड बनने के बाद ग्राम केसवी के आसपास के सभी गांवों को बिजली मिलने की वजह से खेती करने में सुविधा होगी विधायक सिंघार ने ग्राम केसवी वीरपुर पिपलिया उमरकुआं खुर्द चांदोली खर्चा गूंगी देवी ,गोलपुरा खड़की ,अवलदा मान , बडिया, जीराबाद ,रोडदा, देदली के इन गांव का दौरा किय साथ ही 11 गांव में पेयजल के लिए 11 टैंकरों का वितरण भी किया टैंकर वितरण के अवसर पर विधायक सिंघार ने कहा कि पेयजल टैंकरों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में गर्मी के दिनों में पानी की सुविधा होगी साथ ही शादी समारोह सामाजिक कार्य में भी टैंकरों का उपयोग गांव के लोग कर सकेंगे

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला, शहजाद खान ,साहिब सिंह, प्रदीप सिंह, सुमेर सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह ,मूल सिंह, पिपलिया जसवंत सिंह सरपंच, अर्जुन सिंह ,इरबान सिंह ,रामेश्वर सिंह ,मुन्ना सरपंच , गोविंद सिंह जनपद सदस्य, आकाश सिंह जनपद सदस्य ,प्रेम सिंह जनपद सदस्य ,करम सिंह मेहडा जनपद सदस्य ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण अंचल के लोग उपस्थित थे
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.