जन भारत TV,राहुल चौहान ,
सरदारपुर – सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्ष शंकर मंदिर मालीपुरा, राजगढ से झिर्णेश्वर धाम तक निकलने वाली कावड यात्रा के संबंध मे बुधवार को नगर परिषद् राजगढ मे आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमे दिनांक 08 अगस्त, सोमवार को माही झिर्णेश्वर बिलपत्र कलश कावड यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया, आयोजन का यह पाॅचवा वर्ष है। कावड यात्रा के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बैठक मे बताया कि इस वर्ष कावड यात्रा मे श्रध्दालुओ द्वारा बिलपत्र भी भगवान झिर्णेश्वर को अर्पित किए जाएगे। कावड यात्रा मे बालीपुर धाम के गुरूदेव योगेशजी महाराज, पाॅच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर राजगढ के गुरूदेव पुरूषोत्तमजी महाराज, बाण्डीखाली धाम के गुरूदेव कैलाशगिरीजी महाराज अपना सानिध्य प्रदान करेंगे
बैठक मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, पार्षद गोविन्द पाटीदार, महेश जायसवाल, धीरज गौराना, देवीलाल भिडोदिया, अमरसिंह गुण्डिया, भरत सिंगार, भादरसिंह सिसौदिया, जीवनसिंह सिसौदिया, मांगीलाल डामर, सचिन परदेशी, सुरज सिन्दडा, सुरज सौलंकी, बलराम मकवाना, राकेश बारिया, शंकर मामा, बबलु, शिवम मावी, आदि उपस्थित रहेबैठक का संचालन दीपक जैन ने किया
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.