संवाददाता सुरेश सिंह चौहान
कानवन – गत 28 सितंबर 2013 गुरुवार रात्रि को गंगा नदी में आई बाढ़ में अज्ञात व्यक्ति के बहने के समाचार के बाद मौके पर पुलिस बल एवं रेस्क्य 6 टीम के सदस्यो के द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी अज्ञात व्यक्ति का 36 घंटे के बाद भी शव मिला कानवन पुलिस टीम से आरक्षक नवीन राठौर व रेस्क्यू टीम द्वारा शव लगातार हुए कल देर रात तक रेस़कयू टीम के के द्वारा लाश कि तलाश के प्रयास किया गया इस इस दौरान
बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया

द्वारा मौका का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए। आज अज्ञात व्यक्ति शव को शमशान घाट के आगे ईट भटो के समीप नदी के कम बहते पानी के बीच शव को देखा जिसकी सुचना कानवन पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई इसके पश्चात पुलिस एवं परिजन पहचान के घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और लाश को बदनावर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
कानवन के समीप गाजनोद कब बताया जा रहा है मृतक के परिजनों द्वारा कानवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मृतक परिजनों की पहचान के बाद मृतक नाम मोहन पिता अंबाराम कपाड़िया जाति उम्र 50 वर्ष बरगुंडा निवासी गाजनोद का बताया जा रहा है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.