अंजलि के साथ स्कूटी पर थी सहेली, एक्सीडेंट के बाद मौके से गई थी भाग

दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस जब मृतक अंजलि का रूट ट्रेस कर रही थी तब उन्हें पता लगा अंजली के साथ स्कूटी पर एक और लड़की थी। अंजली का उस रात जब एक्सीडेंट हुआ तो लड़की उसके पीछे बैठी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई। लेकिन अंजली की टांगे गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी, जिसके बाद कार में बैठे आरोपी अंजलि को घसीटते रहे। पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है, पुलिस लड़की का बयान भी दर्ज करेगी।

वहीं एक्सीडेंट से करीब 15 मिनट पहले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है।
 रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके ये निकलती दिख रही हैं। पिंक टी- शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड टी- शर्ट में उसकी दोस्त निधि। स्कूटी निधि चला रही है, जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है। यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है और कुछ दूरी पर अंजलि स्कूटी चलाने के लिए बैठ जाती है और निधि पीछे बैठ जाती है। बाद में हादसा हो जाता है। निधि को हल्की चोट आती है वो मौके से भाग जाती है। अंजलि का पैर कार में फंसता है और कार के साथ घसीटती चली जाती है।

रात में स्पेशल कमिश्नर, शालिनी सिंह कंझावला स्पॉट पर गई थी। गृह मंत्रालय के आदेश पर अब उनके नेतृत्व पर जांच हो रही है।

एक प्रत्याशी ने की इस घटना क्रम की पुष्टि

एक सीसीटीवी फुटेज में मारुति बलेनो कार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के कंझावला में एक सड़क पर यू-टर्न लेते हुए दिखाया गया है, जहां प्रत्यक्षदर्शी दीपक दहिया हलवाई की दुकान चलाता है।

दहिया ने बताया कि उन्होंने स्कूटी से टकराने के बाद कार को यू-टर्न लेते देखा था। सुबह 3.34 बजे रिकॉर्ड किए गए फुटेज में कार को उस जगह पर लौटते हुए दिखाया गया है जहां शव मिला था। कार के नीचे शव साफ देखा जा सकता है।

करीब 18 से 20 किमी तक अंडरकैरिज में फंसी युवती की लाश और करीब डेढ़ घंटे तक उस रास्ते पर चलती रही।

दीपक दहिया ने बताया “सुबह के 3:20 बज रहे थे…मैं दुकान के बाहर खड़ा था जब मैंने करीब 100 मीटर दूर एक वाहन से तेज आवाज सुनी। पहले मुझे लगा कि यह टायर फट गया है। जैसे ही कार आगे बढ़ी, मैंने एक शव देखा घसीटा जा रहा है। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया,”।

श्री दहिया ने कहा कि आरोपी कई बार यू-टर्न लेते हुए एक ही सड़क पर बार-बार गाड़ी चलाते थे।

उसने अपनी मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया और पुलिस के संपर्क में था। शव के कार से गिरने के बाद आरोपी फरार हो गए।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock