धनघटा(संत कबीर नगर):

औरत सृष्टि का सबसे चर्चित रचना मानी जाती है और जब यह औरत मां के रूप में आए तो उसकी खूबसूरती और पवित्रता जन्नत से भी सुंदर और महानता का कोई सनी नहीं रहता लेकिन जब वासना के पीछे भागती औरत मां और बेटे जैसे पवित्र रिश्ते का बेहिचक और बेरहम कत्ल करने लगे तो समाज का भौचक्का हो जाना लाजमी है जनपद में हो रही अपराधी घटना यूं तो एक से एक बढ़कर यादगार घटनाओं का साक्षी है लेकिन सोमवार और मंगलवार की रात एक कलयुगी मां द्वारा अपने नवजात शिशु को मौत के मुंह में भेज कर सामाजिक कलंक से बचने की तरकीब में अपने वात्सल्य प्रेम की बलि चढ़ा दी वह विश्वास की जड़ों में जमी खून के रिश्ते की हत्या पतित होते सामाजिक सोच का साक्षी बन गई
बताते चलें कि नगर पंचायत हैसर धनघटा के है सर बाजार में सोमवार की रात एक बारात आई थी बारात का कार्यक्रम चल ही रहा था कि लगभग 12:00 बजे एक बच्चे के रोने की आवाज आई देर रात बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब कूड़े के ढेर की तरफ गए तो वहां एक नवजात शिशु को रोता देख लोगों ने शोर मचाया शोर सुनकर नगर पंचायत है सर धनघटा के वार्ड नंबर चार की सदस्य सीमा चौहान मौके पर पहुंच गई और बच्चे को अपने गोदी में उठाकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रिंकू मनी को इसकी जानकारी दी अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नगर पंचायत अध्यक्ष ने रात में ही अपने पति वी प्रतिनिधि नीलमणि के साथ मौके पर पहुंच गई और बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है सर बाजार पहुंचे रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है सर के अधीक्षक वह पूरी टीम बच्चों बच्चों की प्राथमिक इलाज शुरू किया लेकिन इसी बीच हालत बिगड़ देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से खलीलाबाद जाने के दौरान नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया पुलिस ने सब का पंचनामा भर मोर्चरी हाउस भेज दिया वहीं इस बारे में बात करने पर इंस्पेक्टर धनघटा अनिल कुमार ने बताया कि शव को 72 घंटे के लिए रखा जाएगा उसके बाद पीएम करा कर दाह संस्कार कर दिया जाएगा कलयुगी मां द्वारा अपने ही कलेजे के टुकड़े के मौत के परवाने पर दसखत कर देना लोगों के अंदर आक्रोश और नफरत के तौर पर देखा गया लोग कलयुगी मां के इसको कृत पर निंदा करते देखे गए


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock