हाईवे के गॉव के खतौनी से राजस्व कर्मी मौके से मिलान करें – जिलाधिकारी
तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन गम्भीर, जल्द चलेगा जे0सी0बी0
भूॅ-मॉफियाओं, कूट रचना, फर्जी प्लाटिंग पर जल्द होगी कार्यवाही
भदोही 10 मई 2022ः- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एन्टी भूॅ-माफिया व राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई।
बैठक में बिगत बैठक के प्रकरणों के ग्राम गोधना, सारीपुर उर्फ उमरपुर, जगनारायण/सरकार ग्राम सारीपुर, उमरपुर प्रकरण, हिम्मतपुर, बकुचिया, में वाद धारा 38 सरकार बनाम अब्दुल कलाम प्रकरण ग्राम जाहिदपुर, तहसील भदोही प्रकरण, ग्राम हरियाव तहसील भदोही, नेशनल इण्टर कालेज के सामने तालाब की भूमि निर्माण प्रकरण, ग्राम हरियाव में शेरूखॉन, समीम जहॉ बनाम उत्तर प्रदेश सरकार प्रकरण में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि अभिलम्ब सभी प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाए।
माह अप्रैल 2022 में भूॅ-माफियाओं पर कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में ग्राम गोधना, महुआरी में तालाब, केशवपुर सरपतहॉ जिला मुख्यालय, कोम में उसर भूमि, अमवॉमाफी व माधवरामपुर में विद्यालय की भूमि, मगैनी में खलिहान पर कार्यवाही करते हुए कुल 17 मामलों में 30 लाख 91 हजार 950 जुर्माना वसूली किया गया।
ए0बी0एम0पी0डी0-1 रिपोट में भदोही में राजस्व के प्राप्त 331 में 329 का निस्तारण, ज्ञानपुर में 408 में 390, औराई में 188 में 185 सहित जनपद स्तर पर 927 मामलों में 904 का निस्तारण किया गया। ए0बी0एम0पी0डी0-2 में भदोही 575, ज्ञानपुर 637, औराई में 338 सहित कुल 1546 मामलों में कुल 1511 मामलों का निस्तारण किया गया, तथा 35 मामले अभी शेष है। ए0बी0एम0पी0डी0-3 रिपोर्ट में गृह/पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही शिकायत में उल्लेखित अतिक्रमण की संख्या गोपीगंज में 02, औराई में 11, सूरियावा 01 कुल 14 प्रकरण है। जनपद द्वारा की गयी प्रविष्टि की रिपोर्ट प्रारूप ए चिन्हित भूॅ-मॉफियाओं की संख्या 63 है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी एस0डी0एम0 एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि हाईवे/मुख्यमार्गो/सम्पर्क मार्गो से जुडे़ गॉव के खतौनी से मौके से मिलान कर लें। उन्होने बड़ागॉव से बाबूसराय, समधाताल से प्रानापुर, खड़गपुर से चकनिरंजन, चकजुड़ावन औराई तक के तालाब के कब्जों/अतिक्रमण को अबिलम्ब जे0सी0बी0 से हटवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि कब्जा/अतिक्रमण हुए जमीनों के समय जो भी कर्मचारी/लेखपाल कानूनगो तत्कालिन थे। उनको भी दोषी मानते हुए उनपर कार्यवाही की जाएगी। यह माना जाएगा कि उन्होंने अपने कार्यो में ईमानदारी नही बरती। जिलाधिकारी ने बड़े जमीनों पर कब्जा कुट रचना द्वारा कब्जा फर्जी प्लाटिंग के सभी प्रकरणों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.