शिवाजी जयंती के मौके पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी कार्यकर्ताओं के भिड़ने के कारण बवाल होते होते बचा। परिषद का आरोप है कि वामपंथियों ने वीर शिवाजी के चित्र से माला उतार कर फेंक दी और तोड़फोड़ करते हुए वहां लगी हुई महापुरुषों की तस्वीरों को नीचे फेंक दिया।
कैंपस में हुए बवाल के बाद दिल्ली पुलिस भारी संख्या में पहुंचे और दोनों संगठनों के छात्रों को शांत करा दिया। एबीवीपी का आरोप है कि छात्रसंघ कार्यालय में लेफ्ट के छात्रों द्वारा मिश्रा जी के चित्र से माला उतार कर फेंकने के साथ-साथ वहां तोड़फोड़ भी की गई जबकि लैब संगठनों ने इस बात से इनकार किया है उनका कहना है कि वह जान गवाने वाले छात्र दर्शन शास्त्री के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध मार्च निकाल रहे थे। इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया।
बीजेपी नेता नवीन जिंदल ने इस घटना को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि -जेएनयू में वामपंथी सांपों ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी की तस्वीर को तोड़ दिया इन सांपों के फन को कुचलने की आवश्यकता है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.