बरबीघा। रविवार के दिन शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप एक बेकाबू ट्रक और बाईक के बीच आमने -सामने की टक्कर में बाईक पर सवार एक 52 वर्षीय महिला कंचन देवी की मौत हो गई।जबकि बाईक चला रहा मृत महिला का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार मामूली रूप से घायल हो गया। घटना में युवक बाल बाल बच गया। मृत महिला जमुई जिला के निवासिन और पेशे से शिक्षिका बताई गई है। इस हादसे में मृतक शिक्षिका की पहचान जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमहुआ गांव के निवासिन के रूप में की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक शिक्षक का के पुत्र प्रिंस कुमार ने बताया कि पंचमहुआ गांव से वे बिहार शरीफ अपनी व्यक्तिगत काम से जा रहे थे। बाइक पर उनकी मां सवार थी। इसी दौरान बरबीघा के मिर्जापुर गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों सड़क पर गिर गए। मां के सर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद मां की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मो असलम खान के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। बता दें कि बरबीघा – शेखपुरा सड़क मार्ग सहित जिले के कई सड़क मार्ग में बराबर खतरनाक हादसे होते रहते हैं। बाइक सवार ज्यादातर हेलमेट लगाकर नहीं रहते हैं और ट्रक चालक के गति पर भी नियंत्रण नहीं रहता है। इन सभी कारणों से रफ्तार का कहर देखने को मिलता है और लोगों की जाने जा रहे हैं। रविवार को अक्सर अधिक हादसे हो रहे हैं
पिछले दिनों लगातार सड़क हादसे में लोगों की जाने जा रही है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.