जिला ब्यूरो राहुल सिंह चौहान

बदनावर , जायसवाल परिवार बोराली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया मयंक शर्मा ने कथा में समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए बताया कि जीवन में अगर आप कोई अच्छे काम करेंगे तो सर्वप्रथम आपको वहां से बुराई मिलेगी जैसे समुद्र मंथन करने पर सबसे पहले विश निकला था इसलिए जीवन में कोई भी अच्छा काम करें तो बिल्कुल बिना डरे करें भगवान साथ देता है जिस समय समुद्र मंथन से विष निकला तो भगवान शंकर स्वयं आए और उसे पी गए इसी तरह संसार में कहा जाता है कि जो बुराइयों को पीता है वह देव नहीं महादेव कहलाता है इसलिए समुद्र मंथन की कथा से समझाते बताया कि इंसान को भी सच्चे मन से अपने जीवन का मंथन करना चाहिए शुरू शुरू में उसे तकलीफ जरूर आएगी पर भगवान पर भरोसा है तो भगवान उसके हर कार्य में किसी भी रूप में मदद करेंगे इसलिए सदा भगवत पर भरोसा रखना चाहिए आगे शर्मा ने नाते हैं जिस प्रकार हनुमान जी समुंद्र लांगते हैं तो भगवान की दी हुई मुद्रिका मुख में रख लेते हैं यह कथा शर्मा ने इस प्रकार समझाया कि कोई भी जीवन में कार्य करें कितना भी बड़ा क्यों ना हो अगर भगवान का नाम आपके मुख में हैं तो आप काम आसानी से कर लेंगे बस भगवान का नाम आपके मुख में होना चाहिए इस पर शर्मा ने रामकथा में सुंदर वर्णन सुनाते हुए बताया एवं यह भी बताया कि परिवार में बड़े-बड़े लोग होना चाहिए जिस प्रकार हनुमान जी को बहुत बोला गया था तब उन्होंने जामवंत जी से पूछा था कि मैं किस प्रकार मा सीता का पता लगा कर आऊ अर्थात सही का ज्ञान हमेशा वृद्ध लोग ही देते हैं इसलिए वृद्धों का सम्मान करना चाहिए अपने घर में बड़े बूढ़े दादा परदादा एवं पिता का सम्मान करें वह जीवन में सही ज्ञान देते हैं और उस ज्ञान के आगे आप पूरे संसार को जीत सकते हैं एवं शर्मा ने बताया कि भगवान हर एक पर कृपा करता है इस पर शर्नेमा ने गजेंद्र मोक्ष की कथा करके यह बताया कि भगवान को जब कोई भी सच्चे मन से याद करता है तो उसका भगवान उद्धार करते हैं

कृष्णा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भगवान श्री कृष्णा का शिवमन्दिर से निकला जुलूस जायसवाल परिवार बोराली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में चतुर्थ दिन शिवमन्दिर से भव्य जुलूस भगवान कृष्णा का निकाला गया साथ ही भगवान श्री कृष्णा कि मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित हुआ साथ ही मातृशक्ति महिलाओं ने नृत्य किया साथ ही माखन मिश्री का प्रसाद का वितरण किया गया आयोजक श्री विष्णुलाल जायसवाल, पप्पू लाल जायसवाल,अनुप जायसवाल उपस्थित थे आज कथा में मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र जाट , लक्ष्मी गौशाला अध्यक्ष जसवंत सिंह पटेल आदि लौग मोजुद थे


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock